India News(इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पहलवानों को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे खेल को नुकसान हो। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि पहलवानों को दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार करना करना चाहिए और उन्हें कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे खेल या महत्वाकाक्षी पहलवानों को कोई नुकसान हो।
#WATCH | The wrestlers should wait for Delhi Police to conclude their investigation and not take any steps that may cause harm to the sport or aspiring wrestlers. We all are in favour of the sport and sportspersons: Union Youth Affairs & Sports Minister Anurag Thakur on… pic.twitter.com/gIbSnLeeTR
— ANI (@ANI) May 31, 2023
बता दे कि 30 मई को पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया अन्य पहलवानों के साथ हरिद्वार में गंगा नदी में अपने मेडल प्रवाहित करने पहुंचे थे। जिसके बाद किसान युनियन के नेता नरेश टिकैत ने उन्हें रोका और उनसे पांच दिन का समय लिया। बता दे कि पहलावानों ने सोसल मीडिया में एक संदेश जारी करते हुए इंडिया गेट में आमरण अनशन के लिए भी कहा है।
उधर, इस मामले में बुधवार 31 मई को बृजभूषण शरण सिंह की भी प्रतिक्रया समने आई। उन्होंने दवा किया कि अगर वो इस मामले में आरोपी साबित होते है तो अपने आप को फांसी में लटका लेंगे। उन्होंने कहा ”अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है, तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा।
#WATCH | "If a single allegation against me is proven, I will hang myself. If you (wrestlers) have any evidence, present it to the Court and I am ready to accept any punishment," says WFI chief and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh pic.twitter.com/hfoB7FOhWc
— ANI (@ANI) May 31, 2023
“उल्लेखनिय है कि डब्लूएफआई के अध्यक्ष बृ़जभूषण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में कई दिनों से पहलवान धरने पर बैठें है। इस मामले में पहलवानों ने उन पर एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में एक पॉस्को एक्ट समेत 2 एफआईआर भी दर्ज कराई है।’
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: गंगा में मेडल प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, दिखें भावुक