होम / Wrestlers Protest: धरने पर बैठे पहलवानों पर सौरव गांगुली बोले पहलवानों को उनकी लड़ाई लड़ने दें

Wrestlers Protest: धरने पर बैठे पहलवानों पर सौरव गांगुली बोले पहलवानों को उनकी लड़ाई लड़ने दें

• LAST UPDATED : May 5, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवानों के धरने को 13 दिन हो चुके हैं। भारत के पदक विजेता पहलवान भारतीय कुश्ती महांसघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं। बॉलिवुड से लेकर खेल जगत के तमाम लोगों पहलवानों के समर्थन पर उतरे हैं। वहीं पहलवानों पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगली ने भी बात कही हैं।

क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा “उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है। खेल की दुनिया में, मुझे एक बात का एहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है।”

दिल्ली जा रही थी पहलवान गीता फोगाट

वहीं बुद्धवार देर रात पहलवानों के धरना स्थल में पुलिस और पहलवानों के बीच एक बड़ी झटप हुई थी। इसके बाद पहलवानों के समर्थन में धरना स्थल में आ रही ओलपिंक पदक विजेता ववीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में जाने की दि सलाह

उधर, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के एक नाबालीक समेत 7 पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के कथित आरोप में पुलिस के द्वारा एफआईआर के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की सुनवाई बंद कर दि। सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों को सलहा देते हुए कहा कि इस संबंध में पहलवान अब दिल्ली हाई कोर्ट या फिर किसी अन्य निचली अदालत में याचिका दाखिल कर सकते है।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox