Wrestlers Protest: SC में पहलवानो की याचिका की बंद, पुलिस और पहलवनों के बीच झड़प, पहलवानों ने कहा- मेडल लौटा देंगे

India News (इंडिया न्यूज़) Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर में भारत के जाने माने पहलवानों का पीछले 12 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट में आज (4 मई) को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में तीन जजों में भारतीय कुश्ती महा संघ के अध्यक्ष बृजभूषण चरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में केस दाखिल करने वाली याचिका पर सुनवाई की। उधर बीते दिन देर रात पहलवानों के धरना स्थल पर दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच एक बड़ी झड़प हुए। बारिश के कारण पहलवानों के सोने की व्यवस्था करते हुए फोल्डिंक लाने पर ये झड़प इतनी बड़ गई की इसमें दो पहलवान सिर पर चोट लगने की वजह से गंभीर तरह से घायल हो गए।

आज भारतीय कुश्ती महा संघ के अघ्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक नाबालिक समेत 7 महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ तीन जजों की पीठ ने मामले पर सुनवाई की। कोर्ट में दिल्ली पुलिस बृजभूषण के खिलाफ दाखिल एफआईआर का स्टेटस बताया। पहलवानों की कहना है कि दिल्ली पुलिस मामले की ठिक से जांच नहीं कर रही। वहीं कोर्ट ने कहा कि कोर्ट में जो याचिका दाखिल की गई थी उसमें एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी और इसे दर्ज करने के साथ ही याचिका का उद्देश्य पूरा हो गया है। वहीं जजों ने पहलवानों को सलाह देते हुए इस मामले को निचली अदालत में ले जाने की स्वतंत्रा दि।

वहीं 3 मई की देर रात पूरी दिन हुई बारिश के चलते पहलवानों ने धरना स्थल में सोने के लिए लकड़ी की फोल्डिंग मगवाई थी। पहलवानों की परेशानी देखते हुए आप के नेता सोम नाथ भरती एक ट्रक पर फोल्डिंग ले गए थे। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के द्वारा लाए गए फोल्डिंग का विरोध किया। मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापई तक आ गई। इस हाथापई में दो पहलवान गंभीर रुप से घायल हो गई। हालांकि उन्हें तत्काल रूप से नजदिकी अस्पताल ले जाया गया।

वहीं झड़प के बाद पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने मिडिया से बताया कि शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने उनके साथ घक्का मुक्की और गाली-गलौज की। इस दौरान वो काफी अधिक भावुक हो गई और कहा कि इसी दिन के लिए हमने देश के लिए मेडल जीता था। पहलवान बजरंग पुनिया ने भी पुलिसकर्मियों द्वारा हमले का आरोप लगाया था। पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने अपना मेडल सरकार को लौटाने की भी बात कहीं। बजरंग पुनिया ने कहा कि देश का नाम रोशन करने पर ऐसा सलूक किया जाता है तो हमें मैडल नहीं चाहिए।

इस घटना के बाद पहलवानों ने सोशल मीडिया पर आह्वान कर लोगों से उनके समर्थन में दिल्ली आने की अपील की थी। जिसे देखते हुए पुलिस ने दिल्ली से सटे आस पास के राज्यो से बॉडर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। माना जा रहा था कि पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान युनिय दिल्ली के जंतर- मतर में आ सकती है। इसके अलावा हरियाणा और पंजाब की तरफ से भी पहलवानों से समर्थन में लोग आ सकते है।

SHARE
Mudit Goswami

Recent Posts

Himachal Politics: SC ने MCD मेयर और पूर्व मेयर को दी राहत…सरकार को झटका

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…

3 months ago

Himachal Crime: सनकी पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…

3 months ago

Himachal News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! विस्टाडोम ट्रेन का संचालन सफल, जानें डिटेल

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…

3 months ago

Himachal News: स्कूलों के जल की गुणवत्ता में हिमाचल दूसरे स्थान पर, जानें डिटेल में

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…

3 months ago

Health News: बारिश में क्यों होता हैं जोड़ों में दर्द….जानिए इसका कारण

India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…

3 months ago

Himachal Disaster: शिमला में फिर भूस्खलन! सड़क पर आई दरार, बढ़ी मुश्किलें

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…

3 months ago