India News (इंडिया न्यूज़) दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की मंगलवार (25 अप्रैल) को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल महोली के फोट्रिस अस्पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा कि आईसीयू में चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की करीबी निगरानी कर रहे थे। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत थी इसके चलते एक हफ्ते से वो अस्पताल में भर्ती थी। मालूम हो कि प्रकाश सिंह बादल पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके है।
पीएम नें व्यक्त की सवेंदना
निधन के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा,”श्री प्रकाश सिंह बादल का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैंने उनके साथ कई दशकों तक निकटता से बातचीत की है और उनसे बहुत कुछ सीखा है। मुझे हमारी कई बातचीत याद आती हैं, जिसमें उनकी बुद्धिमत्ता हमेशा स्पष्ट रूप से दिखाई देती थी। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”