होम / उत्तराखंड और गुजरात की तरह हिमाचल को भी सहयोग करें केंद्र : मुख्यमंत्री

उत्तराखंड और गुजरात की तरह हिमाचल को भी सहयोग करें केंद्र : मुख्यमंत्री

• LAST UPDATED : September 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Hamirpur, Himachal, संवाददाता जीवन कुमार: पूर्व से आर्थिक बदहाली से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश को हालिया बरसाती आपदा ने गहरे जख्म दिए हैं और यहां राजनीतिक हालत ऐसे हैं कि भाजपा के लोग अपने ही प्रदेश की केंद्रीय मदद में सहयोग की बजाए हमे ही कोसने पर लगे हुए हैं जो किसी भी रूप में सही नहीं है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश आपदा से उभरने का प्रयास कर रहा है लेकिन इसने केंद्रीय मदद का सहयोग अतिआवश्क है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा में उत्तराखंड और गुजरात राज्यों को केंद्रीय मदद मिली लेकिन हिमाचल इससे अभी भी अछूता है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात को पटरी पर लाने के लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है । उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों ले लिए खुले हैं ।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सेरा विश्रमगृह में जनसमस्याएं भी सुनी और आपदा राहत कोष से संबंधित चेक भी प्राप्त किए ।

 

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox