होम / नाहन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने उपलब्ध कराया है विक्रय स्थान ,हो रही महिलाओं को अच्छी आमदनी

नाहन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने उपलब्ध कराया है विक्रय स्थान ,हो रही महिलाओं को अच्छी आमदनी

• LAST UPDATED : August 30, 2023

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सिरमौर में महिलाऐं अनेक रोजगार के साधन अपनाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने में लगी हुई है। इसी के अन्तर्गत नाहन में प्रशासन ने राखी को लेकर विशेष इंतजाम किये हैं ग्रामीण समूहों की महिलाओं को विक्रय स्थल उपलब्ध कराया गया है जहां पर वो अपने उत्पाद बेच रहे हैं। इसके इलावा हिम ईरा शॉप्स पर भी राखी उपलब्ध कराई गयी हैं। नाहन में राखी का स्टाल लगाया गया है जहां महिला संव्य सहायता समूहों ने अपनी प्रदर्शनी लगायी है जिसमे पाइन नीडल से बनी राखियां व् जुट से बनी राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

बाइट : महिला समूह की अनीता देवी ने बतायाकि वो पिछले कई दिनों से अपने समूह में राखियां बना रही थीं और यहां पर उन्हें बहुत अच्छे दाम भी मिल रहे हैं और उनकी अच्छी आमदनी भी हो रही है।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox