संवाददाता जीवन कुमार: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ‘बिट्टू’ ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के 3 दिवसीय प्रवास के दौरान आपदा प्रभावित विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशानुसार इस दौरान उन्होंने संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रभावित लोगों की समस्याओं को जाना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित हर संभव मदद मुहैया करवाने के दिशा-निर्देश दिए। अधिकतर समस्याएं बारिश से लोगों के घरों के क्षतिग्रस्त होने की पाई गई, जिनमें युद्ध स्तर पर आवश्यक कार्रवाई कर प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए। सुनील शर्मा बिट्टू ने आम लोगों से भी आग्रह किया कि अगर किसी की कोई समस्या है तथा किन्हीं कारणों से उस समस्या का निवारण नहीं हो पाया है तो ऐसे व्यक्ति उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। सुनील शर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आम आदमी की अपनी सरकार है तथा मुख्यमंत्री स्वयं आपदा संबंधित कार्यों की अपडेट ले रहे हैं। प्रभावितों तक राहत पहुंचाई जा सके, इसका विशेष ध्यान रखा जा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार इतनी बड़ी आपदा आई है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस विकट परिस्थिति को भी संभाला है और जनता को राहत पहुंचाई जा रही है। इस विकट परिस्थिति से प्रदेश को कैसे निकालना है, इस पर सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है।