हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से जून-जुलाई में इंजीनियर डिप्लोमा और डी-फार्मेसी की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। परीक्षाओं में बोर्ड की ओर से 93 अभ्यर्थियों को नकल करते पकड़ा गया। इनमें से 26 अभ्यर्थी सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही निगरानी के दौरान पकड़े गए।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से परीक्षा प्रणाली को और प्रभावशाली बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश भर में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में फ्लाइंग स्क्वायड और सीसीटीवी कैमरों की मदद 93 अभ्यर्थियों को नकल करते पकड़ा गया, जिनके यूएमसी केस बनाए गए हैं। इनमें से 26 यूएमसी के मामले सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पकड़े गए हैं।