इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)
समेकित महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (development schemes) पर कांगड़ा (kangra) जिला में चालू वित वर्ष में दस करोड़ 59 लाख रूपये का बजट (budget) में प्रावधान किया गया है, जिसमें से अब तक साढ़े चार करोड़ रूपये व्यय किए जा चुके हैं, जबकि 8737 पात्र महिलाओं को लाभाविंत किया है। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Social Justice and Empowerment Minister Sarveen Chaudhary) ने वीरवार को डीआरडीए (DRDA) के सभागार में आयोजित जिला कल्याण समिति (District Welfare Committee) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए तेजी के साथ कार्य किया जाए, ताकि पात्र लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि समेकित महिला एवं बाल विकास विभाग (Integrated Women and Child Development Department) के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana), शगुन योजना (shagun yojna), मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना (Mother Teresa Helpless Matri Sambal Yojana), महिलाओं को स्वयं रोजगार सहायता (self employment assistance to women), बेटी है अनमोल योजना (beti hai anmol yojna) तथा विधवा पुनर्विवाह योजनाएं (Widow Remarriage Schemes) आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन के लिए नियमित तौर पर समीक्षा बैठकें आयोजित किए जाएं ताकि कोई भी पात्र महिला योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
उन्होने कहा कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में ग्रामीण स्तर पर प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को भी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए ताकि अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर उपायुक्त डा0 निपुण जिंदल (Deputy Commissioner Dr. Nipun Jindal) ने कहा कि कांगड़ा जिला (kangra district) में महिला बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है इसके साथ ही प्रत्येक तिमाही में समीक्षा भी की जा रही है ताकि समयबद्व योजनाओं का क्रिर्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम भी उपस्थित थे।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…