होम / कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा के 100 लोग

कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा के 100 लोग

• LAST UPDATED : November 10, 2022

कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा के 100 लोग

इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)

धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा का हाथ प्रतिदिन मजबूत गया जिसके चलते वीरवार को खडौता गांव से करीब 100 लोगों ने भाजपा का दाम छोड़ कर सुधीर शर्मा का हाथ थामा।

कांग्रेस में शामिल हुए लोगों का कहना है कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से वे परेशान हो चुके थे इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है।

कांग्रेस प्रत्यासी सुधीर शर्मा ने चुनावी प्रचार को जारी रखते हुए वीरवार को सौकणी दा कोट व सकोह आदि इलाकों में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से चुनावों में सहयोग की अपील की व बैठकों में उन्हें लोगों को भरपूर सहयोग मिला है। सोशल मीडिया में भी हजारों लोगों ने पुरानी पैंशन की बहाली और धर्मशाला के विकास के लिए सुधीर शर्मा को वोट डालने की अपील के वीडियो अपलोड किए।

लोगों का कहना है कि पुरानी पैंशन का मुद्दा वर्षों से कर्मचारी एवं आम जनता मांग करती आई है लेकिन इस मुद्दे को गंभीरता से कांग्रेस पार्टी ने लिया है।

लोगों का कहना है कि यदि हमें अपना भविष्य सुरक्षित करना है और विकास पथ पर चलना है तो प्रदेश की सत्ता में बदलाव ला कर ही इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।

सुधीर शर्मा ने लोगों से मिल रहे अपार सहयोग और प्रेम के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि नई सरकार में धर्मशाला की तस्वीर बदल दी जाएगी और इसे विश्व सर्वश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला 5 साल पिछड़ गया था लेकिन इसकी पूरी कसर अब निकाल दी जाएगी।

उन्होने लोगों से यह भी निवेदन किया कि सुबह वायदा कर के शाम को भूल जाने वाली भाजपा के जुमलों से वे बच कर रहें, यह जनता को उलझाने के लिए कोई भी हथकंडे अपना सकती है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि आम जनता अब भाजपा की कड़वी सच्चाई जान चुकी है और वे कांग्रेस के पक्ष में है।

 

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox