होम / 135 Crore Profit of State Cooperative Bank राज्य सहकारी बैंक का वित्त वर्ष में 135 करोड़ का शुद्ध लाभ

135 Crore Profit of State Cooperative Bank राज्य सहकारी बैंक का वित्त वर्ष में 135 करोड़ का शुद्ध लाभ

• LAST UPDATED : April 8, 2022

135 Crore Profit of State Cooperative Bank राज्य सहकारी बैंक का वित्त वर्ष में 135 करोड़ का शुद्ध लाभ

  • हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह ने की प्रेस कांफ्रेंस

इंडिया न्यूज, शिमला।

135 Crore Profit of State Cooperative Bank : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह ने कहा कि प्रदेश के राज्य सहकारी बैंक ने वर्ष 2021-22 के वित्त वर्ष के दौरान 135 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

उन्होंने कहा कि इस अवधि में बैंक ने 225.67 करोड़ रुपए का ग्रास प्राफिट अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सहकारी बैंक के कुशल प्रबंधन के बूते यह लाभ अर्जित किया गया है।

बालनाटाह ने शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 19,944.05 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसमें 13.15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

कर्मचारियों को नया पे स्केल (135 Crore Profit of State Cooperative Bank)

बालनाटाह ने कहा कि बैंक प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को नए पे स्केल का लाभ भी दिया है और बैंक के करीब 1,800 कर्मचारियों को इसका लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि नए पे स्केल का लाभ बैंक के सभी श्रेणियों के कर्मचारियों को हुआ है। उनका कहना था कि इस फैसले से बैंक प्रबंधन को करीब 80 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा।

520 कर्मचारियों को पदोन्नत (135 Crore Profit of State Cooperative Bank)

खुशीराम बालनाटाह ने कहा कि बैंक प्रबंधन ने इस दौरान विभिन्न श्रेणी के 520 कर्मचारियों को पदोन्नत किया है। इसके अलावा बैंक में जल्द ही 59 सहायक प्रबंधकों की नियुक्ति की जाएगी, जबकि 59 दिहाड़ीदारों को बैंक प्रबंधन द्वारा नियमित किया गया।

बैंक प्रबंधन की 2 नई योजनाएं (135 Crore Profit of State Cooperative Bank)

बालनाटाह ने कहा कि बैंक प्रबंधन ने हाल में 2 नई योजनाएं शुरू की हैं। इसके तहत किसानों व व्यापारियों को 7 फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाएगा।

वहीं, प्रदेश में फल पर आधारित कोल्ड स्टोर और अन्य फल विद्यायन संयंत्र लगाने के लिए 9 फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश में पैदावार को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

इसी के दृष्टिगत बैंक ने नया प्रयास करते हुए कोल्ड स्टोर और गोदामों के निर्माण के लिए कम ब्याज दर पर ऋण देने का नया फैसला लिया है। 135 Crore Profit of State Cooperative Bank

Read More : Name Plaque at BJP Booth Worker House बूथ कार्यकर्ता के घर नाम की पट्टिका लगाना बड़ी मुहिम

Read More : Health Service Campaign Started for Senior Citizens वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेहत सेवा अभियान शुरू

Read More : AAP will Rein in Private Schools हिमाचल में भी निजी स्कूलों पर लगाम कसेगी आम आदमी पार्टी

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox