इंडिया न्यूज, धर्मशाला।
जिले के ज्वालाजी उपमंडल के लुथान में गौधाम में शेड बनाने के लिए 15 लाख की राशि स्वीकृत की गई है ताकि गर्मियों में गौवंश को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
इसके लिए एसडीएम को कार्य शीघ्र आरंभ करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेड करीब 300 वर्ग मीटर में बनाए जाएंगे।
ये जानकारी उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने दी। उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लुथान गौधाम में 1,000 के करीब गौवंश को रखने की क्षमता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौ सदनों को प्रति गाय 500 रुपए प्रति माह प्रदान भी किया जा रहा है।
उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि पालमपुर क्षेत्र के नागनी में गौ अभ्यारण्य का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नागनी में गौ अभ्यारण्य का शुभारंभ भी करेंगे।
गौधामों का उचित संचालन भी सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौधामों में नियमित तौर पर गायों के उपचार इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।
उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि गौवंश के संरक्षण में आम जनमानस को भी सकारात्मक सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी स्तर पर गौवंश को लावारिस सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी गौवंश को लावारिस छोड़ता है तो उसकी निगरानी सुनिश्चित करें तथा प्रशासन को भी सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। 15 Lakh Approved for Construction of Shed in Luthan Gaudham
Read More : 750 Crore Reward to Himachal in Jal Jeevan Mission जल जीवन मिशन में हिमाचल को 750 करोड़ का ईनाम
Read More : Governor Sent Ambulance राज्यपाल ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…