होम / 31 मार्च, 2024 तक बनकर तैयार होगा विश्राम गृह : राणा

31 मार्च, 2024 तक बनकर तैयार होगा विश्राम गृह : राणा

• LAST UPDATED : September 28, 2023

वीरवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह सुजानपुर विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विश्राम गृह का निर्माण कार्य 31 मार्च, 2024 से पहले पूरा किया जाएगा। इसके लिए करीब 2 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सुंदर, भव्य एवं आलीशान तरीके से बनाया जाएगा। शहर की सबसे बढिय़ा लोकेशन पर इसका निर्माण किया जा रहा है तथा वहां तक पहुंचने के लिए नए रास्ते का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें सभी 5 कमरे वी.आई.पी. होंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार को 31 मार्च, 2024 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्माण कार्य पूरा होते ही शुभारंभ करके जनता को इसे समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर उपमंडल 3 जिलों से घिरा है तथा यहां पर लोगों की ज्यादा आवाजाही रहती हैं। इसलिए यहां पर विश्रामगृह बनाना बेहद जरूरी था। इस मौके पर उन्होंने विश्रामगृह की ड्राइंग व निर्माण स्थल पर जाकर भूमि निरीक्षण भी किया।

 

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox