इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि (central university himachal pradesh) में सितंबर माह में ली गई यूजीसी (ugc) द्वारा ली गई नेट/जेआरएफ (net/jrf) की परीक्षा में इस बार 42 ने नेट की परीक्षा पास की है, इसमें जेआरएफ की परीक्षा पास करने में 13 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि विवि पर कुलपति प्रो0 सत प्रकाश बंसल (Vice Chancellor Prof. Sat Prakash Bansal) ने हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस बार अंग्रेजी विभाग (english department) से सृष्टि थापा ने जेआरएफ, पवन कुमार, बादल खान, जितेंद्र ठाकुर ने नेट,
राजनीति विज्ञान (political science) से ललिता देवी, गैस्वेट इस्लरी, धर्मशा मशाहरी ने नेट,
हिंदी विभाग (hindi) से जयललिता ने जेआरएफ, मनीषा ने जेआरएफ, सिद्धांत शर्मा, मालती, शिवम ने नेट,
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (journalism and mass communication) से अली जॉन सिंह प्रेमी, शिवम ने नेट,
पर्यटन विभाग (tourism) से दिव्यम शर्मा, सौरभ कुमार, शुभम शर्मा, निहाल कपूर ने नेट,
समाज कार्य (social work) विभाग से ज्योति देवी ने जेआरएफ,
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग (library and information science) से प्रिया ने नेट, साक्षी देवी ने जेआरएफ, अभिषेक, मनीष कुमार और सोनाली चैधरी ने नेट,
शिक्षा विभाग (education) से कानिका शर्मा ने जेआरएफ, मंजू देवी, देबलिना और मनीषा ने नेट,
अर्थशास्त्र विभाग (economics) से विकास ने जेआरएफ, हिमांशु भारती, तनवी, और शुभांकर ने नेट,
समाजशास्त्र और सामाजिक नृविज्ञान (sociology and social anthropology) विभाग से सुरेश कुमार ने जेआरएफ, प्रदीप कुमार , हरीश आजाद ने नेट की परीक्षा पास की है।
वहीं सीएसआईआर (ugc-csir) की ओर से ली गई परीक्षा में जंतु विभाग (zoology) से मीनाक्षी, अलका, शिल्पा और पवन कुमार ने जेआरएफ की परीक्षा पास की है।
वहीं पादप विज्ञान (plant science) विभाग से उदयपाल ने जेआरएफ और कीर्ति राणा ने नेट की परीक्षा पास की है।
सीबीबी (cbc) केंद्र से अशिता सूद ने जेआरएफ की परीक्षा पास की है।
इस उपलब्धि पर जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार और डीन स्कूल आफ लाइफ साइंसेज प्रो. प्रदीप कुमार, संकाय सदस्यों डा. राकेश ठाकुर, डा. रंजीत कुमार, डा. रेश्मा शिना और डा. अमित ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…