होम / केलंग में पूरे उत्साह व उमंग से मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस

केलंग में पूरे उत्साह व उमंग से मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस

• LAST UPDATED : August 15, 2022

केलंग में पूरे उत्साह व उमंग से मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस

  • लाहौल स्पिति जिला में जनजातीय उपयोजना के तहत व्यय किये जा रहे 150 करोड़
  • आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतत्रंता सेनानियों और वीर सैनिकों को किया स्मरण

इंडिया न्यूज, केलंग (Keylong-Lahul and Spiti)

76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय केलंग (Keylong)में जिला स्तरीय समारोह (District level function) पूरे उत्साह उमंग (full of enthusiasm) के साथ मनाया गया। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जन शिकायत निवारण मंत्री डाॅ0 राम लाल मारकंडा (Minister for Technical Education, Tribal Development, Information Technology and Public Grievances Redressal Dr. Ram Lal Markanda) ने केलंग के पुलिस मैदान (Police ground)में आयोजित समारोह की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया (unfurl the national flag) तथा पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस तथा स्काऊटस एवं गाईडस की टुकड़ियों (Contingents of Police, Home Guards, NSS and Scouts and Guides) द्वारा निकाले गये आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।

उन्होने इस पावन अवसर पर देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतत्रंता सेनानियों को नमन (salute to freedom fighters) किया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता की हिफाजत के लिए बलिदान करने वाले वीर सैनिकों का भी स्मरण किया।

डाॅ. मारकंडा ने कहा प्रदेश सरकार ने बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन (old age pension) प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर लाखों लोगों का लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना (himcare scheme) के अन्तर्गत प्रदेश में 3 लाख 8 हजार लाभार्थियों (beneficiaries) के ईलाज पर 285 करोड़ 53 लाख तथा आयुष्मान योजना (ayusman scheme) के अन्तर्गत 4 लाख 32 हजार लोग पंजीकृत हुए हैं जिस पर 187.53 करोड़ रुपये तथा लाहौल स्पिति जिला में हिमकेयर योजना के तहत 934 रोगियों के इलाज पर 94.44 लाख तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत 589 रोगियों के इलाज पर 62.14 लाख रुपये व्यय किये गये हैैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहारा योजना के अन्तर्गत 3 हजार रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जा रही है। जिला में इस योजना के तहत 33 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana) के तहत 2, विधवा पुर्नविवाह योजना (Widow Remarriage Scheme )के तहत 2, मुख्यमंत्री शगुन योजना (Chief Minister Shagun Yojana) के तहत 4 तथा बेटी है अनमोल योजना (daughter is anmol scheme) तहत 362 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में 3 लाख 34 हजार परिवारों को निःशुल्क गैस कुनेक्षन प्रदान किये गये जिस पर 131 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री आवास योजना (Chief Minister Housing Scheme) के अन्तर्गत 7091 परिवारों को मकान स्वीकृत कर सरकार ने लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। इस योजना के तहत जिला में 278 आवास स्वीकृत किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना (Chief Minister’s Swavalamban Yojana) की शुरूआत की गई। योजना के तहत 721 करोड़ रुपये के निवेष 4377 इकाइयां स्थापित की गई हैं जिस पर 200 करोड़ रुप्ये का अनुदान दिया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला में 278 परिवारों तथा 277 होटल इकाइयों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि गत साढे़ चार वर्षों में 443 गांवों तक सड़क सुविधा पहुचाई गई, और 226 पुलों का निर्माण किया गया।

मारकंडा ने कहा प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रांे के विकास के प्रति वचनवद्ध हैं। प्रदेश के कुल बजट का 9 प्रतिशत जनजातीय क्षेत्रांे में खर्च किया जाता है और जनजातीय उप योजना के तहत इस वर्ष लाहौल स्पीति में जनजातीय उपयोजना के तहत 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें लाहौल मण्डल में 84 करोड़ जबकि स्पिति उपमंडल में 66 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यो पर व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अटल टनल रोहतांग के बन जाने से जिले में पर्यटन गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हंै जिससे लोगो की आर्थिकी मजबूत हो रही है।

मारकंडा ने कहा कि पिछले पौने 5 वर्षों में 22 पुलों का निर्माण किया गया है और 6 पुल सितंबर माह में तैयार होंगे जो कि प्रदेश में विधानसभा क्षेत्र में अपने आप में रिकाॅर्ड है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ जिला लाहौल स्पीति में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है। उन्होंने कहा कि आज जिले में स्वस्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है और जिले कोई भी स्वास्थ्य केंद्र बिना चिकित्सकों के नहीं है। मारकंडा ने कहा कि जिले में संचार सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दलों और मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर उपायुक्त सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा, एसडीएम प्रिया नागटा, एसी डाॅ.रोहित शर्मा, कार्यकारी परामर्शदाता एलएएचडीसी कारगिल फुन्चोंग टशी, टीएसी सदस्य नवांग उपासक, शेर सिंह, पुष्पा, मंडलाध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox