इंडिया न्यूज़, धर्मशाला :
All India Level Inter University: भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि को दो खेलों की मेजबानी का मौका मिला है। इसमें अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला नेटबाल प्रतियोगिता और पुरुषों की इंटर जोनल खो-खो प्रतियोगिता शामिल हैं। सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन साई स्पोर्ट्स स्टेडियम धर्मशाला में किया जा रहा है और प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। विवि जल्द ही अपनी खेल अकादमी खोलने जा रहा है। ये जानकारी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सत प्रकाश बंसल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी।
उन्होने कहा कि शोध विवि के साथ-साथ इस विवि को खेलों के क्षेत्रों में भी अपनी पहचान मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु खेल मंत्रालय की ओर से विवि के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का फैसला लिया है। हमारे देहरा और धर्मशाला परिसर का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है।
केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि विवि का अपना एक बड़ा स्टेडियम बनेगा। प्रदेश खेल मंत्री राकेश पठानिया ने भी आश्वासन दिया है कि विवि परिसर में विवि खेल अकादमी का निर्माण करवाना चाहता है, उसके लिए हर संभव मदद की जाएगी। यह छात्रों की मांग लंबे समय से चली आ रही है। इस अकादमी में बच्चों को खेलों के लिए तैयार किया जाएगा।
वहीं उन्होंने बताया कि उक्त खेलों के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बतौर मुख्य अतिथि, केंद्रीय सूचना व प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि, वन एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री, हिमाचल प्रदेश राकेश पठानिया, विशिष्ट अतिथि, कांगड़ा-चंबा लोकसभा के सांसद किशन कपूर, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी व धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया मौजूद रहेंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य संरक्षक एवं स्वागत अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोसत प्रकाश बंसल रहेंगे।
महिलाओं की नेटबाल प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करवाने वाली टीमों में हिमाचल से दो टीमें, पंजाब से तीन टीमें, हरियाणा से चार टीमें, चंडीगढ़ से एक टीम, जम्मू-कश्मीर से एक टीम, राजस्थान से पांच टीमें, मध्य प्रदेश से चार टीमें, महाराष्ट्र से चार टीमें, छतीसगढ़ से चार टीमें, कर्नाटक से छह टीमें, तमिलनाडू से तीन टीम, केरल से तीन, गुजरात से तीन, तेलंगाना से तीन टीमें, उत्तर प्रदेश से चार टीमें, आंध्र प्रदेश से दो टीमें, उड़ीसा से एक टीम और झारखंड से एक टीम आ रही है। 24 तक प्रतियोगिता चलेगी। 24 को समापन और पारितोषिक वितरण समारोह होगा। साईं मैदान में होने वाली इन खेलों के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं।
प्रशासन ने खिलाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था की है। वहीं समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पद्मश्री प्रो0 हरमोहिंदर सिंह बेदी, बतौर मुख्य अतिथि वन एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया रहेंगे। समापन समारोह के मुख्य संरक्षक एवं स्वागत अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सत प्रकाश बंसल रहेंगे। विशिष्ट अतिथि विशाल नैहरिया, विशेष अतिथियों में उपायुक्त कांगड़ा डॉ0 निपुण जिंदल, एसपी कांगड़ा डा0 खुशहाल शर्मा जी रहेंगे। इस प्रेसवार्ता के दौरान विवि के कुलसचिव प्रो0 विशाल सूद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 प्रदीप कुमार और खेल निदेशक डा0 सुमन शर्मा मौजूद रहे।
All India Level Inter University
Read More : Sarveen Chaudhary Statement: हिमाचल में शिक्षा क्षेत्र पर लगाए जायेगे 8412 करोड़ रूपए : सरवीण चौधरी
Read More : Parliament Budget Session 2022 Phase II: दूसरा बजट चरण आज 11 बजे आएगा , केंद्र को घेर सकते है दल