इंडिया न्यूज़, Hamirpur News : मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। यह बात उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने मानसून के दौरान किए जाने वाले आवश्यक प्रबन्धों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी विभाग नोडल अधिकारी नियुक्त करें, तथा सम्बन्धित नोडल अधिकारियों की सूची उनके पूर्ण पते मोबाईल नम्बर सहित उपलब्ध करवाएं।
डीसी ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि वे सभी जल भंडारण केन्द्रों, पारम्परिक पेयजल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर की आपूर्ति करना सुनिश्ति करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भंडारण कर लें, ताकि जल जनित रोगों से बचा जा सके।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग से कहा कि सडकों के किनारे नालियों में जहां-जहां वर्षा का पानी एकत्रित होता है वहां पर पानी की निकासी का उचित प्रबन्ध सुनिश्ति करें तथा इस कार्य के लिए स्थानीय नगर परिषद, नगर पंचायत अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
बनिक ने एसडीएम को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में संभावित भूस्खलन क्षेत्रों, असुरक्षित सडकों की सूची उपमंडल स्तर पर तैयार कर लें तथा मशीनरी का भी उचित प्रबन्ध करें। इसके अतिरिक्त क्यूआरटी का भी गठन करें। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व ही सूखे पेडों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई अम्ल में लाएं तथा बिजली विभाग भी बरसात से पूर्व टहनियों को काटने तथा सूखे पेड़ों को गिराने के लिए वन विभाग से शीघ्र ही अनुमति लें।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सावधानियां बरतने के लिए आवश्यक प्रचार सामग्री स्कूलों, पंचायतों में वितरित करना सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा, नादौन विजय, डीएसपी रोहिण डोगरा, डीआरओ देवी राम के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…