इंडिया न्यूज, चम्बा।
An Amount of 6.71 Crores Approved Under LADA : राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की विद्युत परियोजना चमेरा चरण-3 के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र विकास समिति (लाडा) की बैठक मंगलवार को उपायुक्त एवं लाडा समिति अध्यक्ष दूनी चंद राणा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र भरमौर के विधायक जियालाल कपूर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में विद्युत परियोजना चमेरा चरण-3 के अंतर्गत वर्ष 2013 के दौरान लाडा की लंबित 6 करोड़ 71 लाख की धनराशि को विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि विद्युत परियोजना चमेरा चरण-3 के तहत विकास खंड मैहला और भरमौर की 19 पंचायतों को परियोजना प्रभावित पंचायत के तौर पर शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत जिला स्तर पर 1 करोड़ 51 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।
भरमौर और मैहला विकास खंड की परियोजना प्रभावित पंचायतों के लिए 4 करोड़ 64 लाख, जबकि विकास खंड भरमौर के लिए 55 लाख 12 हजार की राशि को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
Read More : Motivated to Save Rain Water Resource वर्षा जल संसाधन बचाने के लिए किया प्रेरित
इस दौरान विधायक जियालाल कपूर ने उपस्थित विभिन्न पंचायत प्रधानों एवं प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन में ऐसी योजनाओं को शामिल किया जाना चाहिए जिससे क्षेत्र की अधिक से अधिक आबादी को जोड़ा जा सके।
इस दौरान प्रभावित पंचायतों में सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण और अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए धनराशि को आबंटित किया गया।
जिला स्तर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के ट्रामा सेंटर, रेडक्रास, आयुष विभाग के लिए आटो एनालाइजर, जिला परिषद सभागार के लिए आवश्यक उपकरण और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए लाइब्रेरी बनाने के लिए आवश्यक धनराशि को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी के भवन निर्माण को लेकर चर्चा के दौरान 1 करोड़ की धनराशि को स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।
Read More : Vikramaditya Singh Took Out The Tricolor Yatra विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में निकाली तिरंगा यात्रा
विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी चूंकि एक विस्तृत क्षेत्र के लोगों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करवाता है।
ऐसे में इस संस्थान में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जियालाल कपूर ने भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने की बात भी कही।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि धरबाला स्थित एनएचपीसी के रिक्त भवन में अस्थाई तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने के लिए खंड स्वास्थ्य अधिकारी एनएचपीसी प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।
Read More : CSC to be Built in 670 Panchayats 670 पंचायतों में बनेंगे कामन सर्विस सेंटर
इस दौरान चूड़ी पुल से वाया त्रिलोचन महादेव संपर्क मार्ग को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए से जोड़ने के लिए 30 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लम डल के संपर्क मार्ग और दरकुंड स्थित विश्राम गृह के रखरखाव कार्यों के लिए 10 लाख की राशि को भी स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कार्रवाई का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर डा. संजय कुमार धीमान ने किया।
बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी, महाप्रबंधक विद्युत परियोजना चमेरा चरण-3 एसके संधू, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति रणजीत चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, खंड विकास अधिकारी भरमौर सुरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी मैहला मनीष कुमार सहित लाडा के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे। An Amount of 6.71 Crores Approved Under LADA
Read More : Efforts to Develop Parashar as Tourism पराशर को पर्यटन के तौर पर विकसित करने के प्रयास
Read More : Informed About The JICA Project स्वयं सहायता समूहों को दी जायका प्रोजेक्ट की जानकारी
Read More : Makroti-Bhairon-Nerti-Rait Road मकरोटी-भैरों-नेरटी-रैत सड़क पर व्यय होंगे 4.64 करोड़ रुपए
Read More : Congratulations to 5 Disabled Researchers 5 दिव्यांग शोधार्थियों को राष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त करने पर बधाई
Read More : 4 Day Saliana Fair Begins 4 दिवसीय सलियाणा मेला शुरू