होम / केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ मिल कर दिया पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश।

केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ मिल कर दिया पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश।

• LAST UPDATED : September 23, 2022

केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ मिल कर दिया पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश।

इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University) के पर्यटन विभाग (tourism department) द्वारा मनाए जा रहे विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day) के मौके पर आयोजित सप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंख्ला के दूसरे दिन विभाग के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली (awareness rally) का आयोजन किया गया।

इस रैली में सूर्योदय चैरिटेबल ट्रस्ट के दिव्यांग बच्चों ने भी काफी उत्साह के साथ भाग लिया। इस रैली के माध्यम से विभाग के छात्रों ने पर्यटन के प्रति लोगों को जागरूक किया।

यह जागरूकता रैली विभाग व चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धौलाधार परिसर 1 से शुरू की गई जहां से जाते हुए सभी दिव्यांग विद्यार्थी पर्यटन विभाग के छात्रों के साथ शहीद स्मारक पहुंचे। शहीद स्मार्क में विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम भी पेश किए गए।

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 सुंदररमन ने आए हुए सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का यह पर्यटन दिवस का कार्यक्रम हमेशा स्मरणीय रहेगा।

इस मौके पर सूर्योदय चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेसिडेंट अनुराधा शमार्, वाइस प्रेसिडेंट सचिन शर्मा, पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष आशीष नाग, प्राध्यापक देवेंद्र साहू, अरुण भाटिया व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इसी के साथ पर्यटन विभाग द्वारा आज बेस्ट टूरिज्म आइडिया कंपटीशन का आयोजन भी किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया व पर्यटन से संबंधित अलग-अलग बिजनेस आइडियाज सभी के साथ सांझा किए।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox