इंडिया न्यूज, शिमला, (Art And Craft Center) । मनाली में आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर का लोकार्पण सीएम जयराम ने किया। यह लोकार्पण मनाली के बड़ागरा बिहाल में किया गया। इसका निर्माण पर्यटन विभाग ने 45 करोड़ खर्च कर किया है। इस सेंटर में हस्तकला से जुड़े उत्पाद होंगे। वहीं गोल्फ कोर्स और ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया गया है।
सीएम ने मनाली में 10.28 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे सर्किट हाउस के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इसके साथ ही सीएम ने इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सीएम जयराम ने पतलीकूहल में 50 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करेंगे। जबकि मनाली में 100 बिस्तरों के सिविल अस्पताल की भी आधारशिला रखी। पतलीकूहल अस्पताल के शुरू होने से स्थानीय लोगों के उपचार होने के साथ ही लोगों को इलाज के लिए कुल्लू व मनाली नहीं जाना पड़ेगा।
सीएम जयराम ने राजकीय डिग्री महाविद्यालय हरिपुर में प्रगतिशील हिमाचल के समारोह में शामिल हुए। उक्त समारोह में मुख्यमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौजूद रहें।