India News ( इंडिया न्यूज ) Bill Gates: आज वर्ल्ड टॉयलेट डे है, जिस मौके पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने कुछ ऐसा किया जिसे देख कर सभी हैरान हो गए। बिल गेट्स ने ब्रुसेल्स के एक मैनहोल के जरिए सीवर सिस्टम में एंट्री की और वहां काम करने वाले लोगों के साथ इसके इतिहास के बारे में जानने की कोशिश की और बातचीत की। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
बिल गेट्स ने इस वर्ष के #WorldToiletDay के लिए ब्रसेल्स के सीवेज सिस्टम के छिपे हुए इतिहास के बारें मे पता लगाया।
बिल गेट्स ने बताया कि ब्रुसेल्स के सीवर का अनुभव उनका कैसा रहा। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर के गंदे पानी के प्रबंधन का ये तरीका काफी पुराना है और इसके जरिए लोगों के स्वास्थ पर अच्छा प्रभाव पड़ा है। इस वीडियो में बिल गेट्स ने जानकारी दी कि सन् 1800 के दशक में शहर के सीवेज का गंदा पानी सीधे सेने नदी में छोड़ा जाता था, जिसके रिजल्ट विनाशकारी हैजा का प्रकोप हुआ। बस इसी वजह से ब्रुसेल्स में सीवर का 200 मील का नेटवर्क शहर के बीच में से होकर तैयार किया गया है।
जमीन के अंदर सीवेज में बिल गेट्स ने वहां मौजूद वैज्ञानिकों से भी मुलाकात की। साथ ही उन्होंने सीवेज के पानी को साफ करने के तरीके के बारे में भी अच्छे से जाना। अपने पूरे ट्रिप में उन्होंने इस सीवेज सिस्टम के इतिहास के बारे में वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी हासिल की।
Also Read: Cyber Fraud: सिर्फ एक पॉपअप मैसेज फिर अकाउंट खाली, जानें क्या…