होम / भ्रष्ट है पालमपुर के भाजपा प्रत्याशी – करुण शर्मा

भ्रष्ट है पालमपुर के भाजपा प्रत्याशी – करुण शर्मा

• LAST UPDATED : November 10, 2022

भ्रष्ट है पालमपुर के भाजपा प्रत्याशी – करुण शर्मा

  • कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप

इंडिया न्यूज, पालमपुर (Palampur-Himachal Pradesh)

भाजपा प्रत्याशी बताएं कि भाजपा की सरकार बनते ही पिछले पांच सालों में भाजपा प्रत्याशी के पास अपार धन कहाँ से आ गया, जब वे अपनी आय आईटीआर में पांच लाख दर्शा रहे हैं। ये आरोप प्रदेश कांग्रेस नवनियुक्त प्रवक्ता करुण शर्मा के साथ ब्लॉक कांग्रेस पालमपुर के अध्यक्ष त्रिलोक चंद, नगर निगम की मेयर पूनम बाली, नगर निगम के उप मेयर अनीश नाग, कांग्रेस के नगर निगम में पार्षद सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकारियों ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए

भाजपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के पालमपुर से प्रत्याशी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे हैं। उन्होंने कहा की 2017 से पहले वे कई बैंकों की डिफॉल्टर सूची में थे, परन्तु जैसे ही 2017 में भाजपा की सरकार बनी उनके एनपीए खातों में पैसे की धनवर्षा होने लगी।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नामांकन के समय जो ब्योरा भाजपा प्रत्याशी द्वारा इलेक्शन कमीशन को दिया गया है, वह पूरी तरह से गलत है।

उन्होंने कहा की उनके जिस आलीशान घर की कीमत उन्होंने 20 लाख दर्शाई है, उसकी असल में कीमत करोड़ों में है। वहीं इस जमीन की ही कीमत करोड़ों में है। उन्होने कहा कि मकान को 6 मरले में दिखाया जा रहा है जबकि हकीकत में ये मकान लगभग 2 से 3 कनाल में बनाया जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब सभी खाते एनपीए थे तो किस बैंक ने फिर सरकार के दबाव के चलते उन्हें करोडों का ऋण दे दिया, जबकि एक मुश्क्त एक ही दिन में एक करोड़ से अधिक धनराशि कहाँ से खाते में आ गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी जनता को गुमराह कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता करुण शर्मा ने कहा कि पालमपुर में पिछले दो विधानसभा चुनावों में कोई भी पालमपुर से स्थाई कार्यकर्ता टिकट का दावेदार नहीं मिला।

2017 व इस चुनाव में भी भाजपा ने अपने उम्मीदवार बैजनाथ से पालमपुर में लाकर उतारे। उन्होने कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार पालमपुर का बेटा है लेकिन भाजपा द्वारा पिछले दोनो चुनावों में बाहर से उम्मीदवार को लाना पड़ा।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पालमपुर में आकर डराने धमकाने की राजनीति कर रहे हैं। छोटे छोटे दुकानदारों गरीब लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां दी जा रही है। बस मालिकों का सड़क पर बस न चलने की धमकियां दी जा रही है।

उन्होने कहा कि उनका पालमपुर विधानसभा के विजन यह है कि पालमपुर को जिला बनाया जाएगा, साथ में पालमपुर में ओर कार्यालय खोले जाएगें ताकि लोगों को कार्य के लिए दूर न जाना पड़े।

उन्होने कहा कि पालमपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का अब नये सिरे से टैंडर करवा के काम शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि पालमपुर में नया पुस्कालय बनाया जाएगा, साथ में इंडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा जहां पर 1000 लोग बैठ सकें।

उन्होने कहा कि क्या कारण है पालमपुर नगर निगम में पिछले एक वर्ष में चार-चार नगर आयुक्त व सह आयुक्त बदले गये!

उन्होने कहा कि भाजपा नीत सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा चंदपुर में पुलिस ट्रेनिंग सैंटर खोलने के लिए कहा था मगर इस प्रकार के कार्य का विधानसभा में कोई भी उल्लेख नहीं है, उन्होने कहा कि या तो मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं या फिर भाजपा के प्रत्याशी।

उन्होंने कहा की जल्द ही पालमपुर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ तथ्यों के साथ ईडी में खिलाफ शकायत करेगी और एफआईआर दर्ज करवाएगे।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox