2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और इसी साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की नई टीम में 38 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। 38 पदाधिकारियों में 13 उपाध्यक्ष, 8 महामंत्री और 13 सचिव शामिल हैं वहीं बीएल संतोष राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बने रहेंगे साथ ही सह संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी शिवप्रकाश को दी गई है। राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जेपी नड्डा की नई टीम में हिमाचल से किसी को जगह नहीं मिली है वहीं पजाब से तरुण चुग को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को बीजेपी ने फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।
यूपी से सबसे ज्यादा 6 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है वहीं बीजेपी ने पासमंदा मुसलमानों को ध्यान में रखते हुए AMU के पूर्व कुलपति और MLC तारिक मंसूर को अपनी टीम में जगह दी है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी को भी नड्डा ने अपनी टीम में शामिल किया है। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले अनिल एंटोनी बीजेपी में शामिल हुए थे।
वसुंधरा राजे और रमन सिंह को फिर से बीजेपी ने उपाध्यक्ष बनाकर ये सियासी संकेत दे दिया है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधानसभा चुनाव बिना चेहरे के और सामूहिक लीडरशिप के साथ लड़ा जाएगा। पंजाब से बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में दो नाम शामिल हैं तरुण चुग और नरेंद्र रैना हैं एक बार फिर से तरुण चुग राष्ट्रीय महामंत्री और नरेंद्र रैना को राष्ट्रीय संचिव बनाया गया है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…