इंडिया न्यूज, शिमला, (BJP State Election Committee In Delhi) : दिल्ली में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक शुरू हो गई है। उक्त बैठक में टिकट को लेकर मंथन हो रहा है। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हो रही है। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद कभी भी संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है। यह बैठक मंगलवार को भी हो सकती है, जिसमें भाजपा के टिकटों पर निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना शामिल रहें। इनके अलावा बैठक में सह प्रभारी संजय टंडन, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक डॉ. राजीव बिंदल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा भी उपस्थित रहे।
ALSO READ : तिब्बती युवाओं ने धर्मशाला में चीन का राष्ट्रीय ध्वज जलाते हुए आजादी का नारा किया बुलंद