होम / Chief Minister Sahara Scheme: मुख्यमंत्री सहारा योजना के लाभार्थियों की ऑनलाईन रजिस्ट्रशन शुरू

Chief Minister Sahara Scheme: मुख्यमंत्री सहारा योजना के लाभार्थियों की ऑनलाईन रजिस्ट्रशन शुरू

• LAST UPDATED : April 7, 2022

इंडिया न्यूज़, मंडी:

Chief Minister Sahara Scheme: जिला मंडी में मुख्यमंत्री सहारा योजना के लाभार्थियों की ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गयी है। उन्होंने जिला में मुख्यमंत्री सहारा योजना के समस्त लाभार्थियों तथा उनके अटैंडैंट से आग्रह किया कि वे अपने नजदीक के लोक मित्र केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज अपलोड़ कर सकते हैं। ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडी डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने दी।

क्या है मुख्यमंत्री सहारा योजना

सहारा योजना में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की आर्थिक मदद का प्रावधान किया गया है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए गंभीर रोगों में हर महीने तीन हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में डाले जा रहे हैं। योजना का उद्देश्य लंबी अवधि तक उपचार के दौरान रोगियों व उनके परिवारों को आने वाली वित्तीय और अन्य समस्याओं से निजात दिलाना है।(Chief Minister Sahara Scheme)

सहारा योजना के अंतर्गत कैंसर, पार्किंसन, पैरालिसिस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया, हिमोफिलिया, गुर्दे की विफलता या अन्य कोई रोग जो स्थाई रूप से रोगी को अक्षम करते हों, ऐसे रोगियों को हर महीने तीन हजार रुपये दिए जा रहे हैं। पहले ये राशि 2 हजार थी, जिसे सरकार ने अब बढ़ा कर 3 हजार रुपये कर दिया है।

यह मदद बीपीएल व 4 लाख तक की सालाना आय वाले परिवारों को दी जा रही है। जो सरकारी कर्मचारी व पैंशनर चिकित्सा प्रतिपूर्ति लेते हैं वे इस स्कीम के तहत पात्र नहीं हैं।(Chief Minister Sahara Scheme)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब सभी लोगों की डिजिटल इंडिया के तहत यूनिक हेल्थ आईडी बन रही है। व्यक्ति विशेष अपनी आई डी स्वयं या लोक मित्र केंद्रध्कॉमन सर्विस सेंटर में बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह आईडी व्यक्ति विशेष की स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी व रिकार्ड सुरक्षित रखेगी।

Chief Minister Sahara Scheme

Read More : AAP Roadshow in Mandi हिमाचल में आप का स्वागत: विक्रमादित्य

Connect With Us : Twitter Facebook 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox