होम / Chief Minister Swavalamban Scheme: साधना ठाकुर ने कहा अब प्रदेश की सभी महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत अनुदान

Chief Minister Swavalamban Scheme: साधना ठाकुर ने कहा अब प्रदेश की सभी महिलाओं को मिलेगा 35 प्रतिशत अनुदान

• LAST UPDATED : March 31, 2022

इंडिया न्यूज़,मंडी:

Chief Minister Swavalamban Scheme: सराज विधानसभा की ग्राम पंचायत ढीम कटारु में बुधवार को उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की लोगों को जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष साधना ठाकुर ने की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश के युवक व युवतियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके लिए सरकार 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है। इसके साथ इस योजना के तहत 5 प्रतिशत की दर से 3 वर्ष तक ऋण के ऊपर ब्याज की अनुदान राशि भी प्रदान की का रही है। उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत अब प्रदेश की सभी महिलाओं के लिए अनुदान राशि एक समान 35 प्रतिशत कर दी गई है।

Chief Minister Swavalamban Scheme

Chief Minister Swavalamban Scheme Chief Minister Swavalamban Scheme

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने जन प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को कम करते हुए बिना किसी आय सीमा के 60 वर्ष करने की बजटीय घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के जो लाभार्थी वर्तमान में 850 रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त कर रहे थे, उन्हें अब 1000 रुपये प्रतिमाह, 1000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 1500 रुपये प्रतिमाह तथा 1500 रुपये प्रतिमाह प्राप्त कर रहे पेंशनरों को 1700 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने के मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे आम नागरिकों के लिए बड़ा सहारा बताया।(Chief Minister Swavalamban Scheme)

इस कार्यशाला के उपरांत वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के आई डी पी एच के अंतर्गत कामगार तथा शिल्प कारों का प्रशिक्षण करवाया गया, जिसके अंतर्गत बुधवार को शिल्पकारों को टूल किट बांटी गई इसमें मुख्यता हथकरघा तथा वुड क्राफ्ट के कामकाज शामिल थे।(Chief Minister Swavalamban Scheme)

142 कामगारों को आर्टीजन कार्ड भी मुख्य अतिथि द्वारा बांटे गए ।

मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ग्राम पंचायत डिम कटारु के 5 लाभार्थियों को चेक बांटे गए तथा मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 9 लाभार्थियों को 31,000 प्रति व्यक्ति बैंक ड्राफ्ट भी बांटे गए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उप सचिव नरेश शर्मा, उपमंडल अधिकारी नागरिक थुनाग पारस अग्रवाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंडी ओम प्रकाश जरयाल, महामंत्री सराज मंडल भीष्म ठाकुर, निजी सचिव मुख्यमंत्री भरत, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलजारी लाल, ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती भीमा शर्मा, खंड विकास अधिकारी गोपीचंद पाठक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Chief Minister Swavalamban Scheme

Read More : Labours Protest for Labour Law in Nahan : चार लेबर कोड को निरस्त कर श्रम कानून को वापस लाने के लिए सड़कों में उतरे मजदूर

Read More : Shilai Road Accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर , दो की मौत , एक की हालत गंभीर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox