इंडिया न्यूज, Kullu (Himachal Pradesh) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश होने से बाढ़ के हालात बने, जिसके कारण लिहाजा कई गांवों में बाढ़ के पानी से बहुत से घर तहस नहस हो गए। भयंकर बारिश के बाद बहुत से प्रोजेक्ट्स का भी नुकसान हुआ है। बता दें कि, मणिकर्ण में बने टूरिस्ट कैंप को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, बुधवार को कुल्लू में बादल फटने के कारण मणिकर्ण घाटी में बाढ़ आ गई जिसके बाद हालात काबू से बाहर होते चले गए। पुलिस प्रशासन बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित निकालने में लगा हुआ है।
कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा का कहना है कि जिले में हुई तेज बारिश के चलते बाढ़ के हालात पैदा हुए है। पुलिस प्रशासन की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है। बता दें कि बाढ़ की चपेट में आने से 6 लोग लापता हो गए है जिनकी लगातार जांच जारी है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण 7 घरों और 3 प्रोजेक्ट्स को भी नुकसान हुआ है। बाढ़ के चलते फिलहाल डैम के पानी को रोका हुआ है साथ ही साथ सभी निवासियों से अपील की गई है कि नदियों के किनारे नहीं जाएं।
कूल्लू इलाके के एसपी शर्मा बताते है कि लगातार प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है। प्रदेश के भीतर पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है, वहां पर मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, कुल्लू के भीतर बादल फटने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ता चला गया जिसके चलते इलाके में बाढ़ के हालात बन गए थे। वहीं पार्वती नदी का वाटर लेवल बढ़ने से संकट बढ़ गया है. क्योंकि नदी का पानी आसपास के गांव में पहुंच गया है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…