इंडिया न्यूज, धर्मशाला, (CM Jai Ram Thakur In Dharamshala) : सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में गांधी वाटिका में पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पहले हनुमान मंदिर कचहरी से लेकर गांधी वाटिका तक प्रभात फेरी निकाली गई। इसके पश्चात गांधी वाटिका में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया।
उक्त सर्वधर्म सभा में भजन गायन कर महात्मा गांधी को याद किया गया। सर्वधर्म सभा में सीएम ने महात्मा गांधी के देश को स्वतंत्र कराने में उनके योगदान को याद किया। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश से जुड़ी स्मृतियों का भी जिक्र किया। इस मौके पर सीएम ने पौधरोपण भी किया।
सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला स्मार्ट सिटी को करोड़ों रुपये की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। गौरतलब है कि सीएम ने गमरू में 13.64 करोड़ रुपये से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 24.76 करोड़ की लागत से बने आइएचडीपी भवन, 9.37 करोड़ की लागत से बने बैरियर फ्री बस शेल्टरों और मैक्लोडगंज प्राकृतिक पार्क का उद्घाटन किया।
इसके पश्चात सीएम ने 3.57 करोड़ से खनियारा के पटोला मैदान, चीलगाड़ी, मैक्सीमल माल, डिपो बाजार और युद्ध संग्रहालय के ग्रीन पार्कों के विकास कार्य का शिलान्यास किया। वहीं पांच करोड़ की लागत से बनने वाले फुटबाल मैदान और 101 करोड़ रुपये की व्यापक विद्युतीतरण परियोजना सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
स्मार्ट सिटी की सीईओ प्रदीप ठाकुर ने बताया कि सीएम ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। इस मौके पर विधायक विशाल नैहरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। गौरतलब है कि सीएम पे सारे उद्घाटन व शिलान्यास एक ही स्थल पर कर अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
ALSO READ : श्री नैना देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटने से दो-तीन यात्रियों को लगी चोट
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…