होम / CM Sukhu: जम्मू लद्दाख का हो रहा हिमाचल की सीमाओं पर कब्ज़ा, लेफ्टिनेंट गवर्नर से करी बातचीत

CM Sukhu: जम्मू लद्दाख का हो रहा हिमाचल की सीमाओं पर कब्ज़ा, लेफ्टिनेंट गवर्नर से करी बातचीत

• LAST UPDATED : September 29, 2023

कम सुकून राज्य सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान केंद्र सरकार को कह गए विशेष राहत पैकेज की नहीं देने वाले मामले पर बताया बात करी। तूने कहा कि केंद्र सरकार को कहा गया है की विशेष प्रार्थना पैकेज नहीं देना है तो आपदा रात के नियमों के हिसाब से जो 1500 से 2000 करोड़ हिमाचल के बनते हैं इस बजट को तो दे दे।

कम सुकून ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोग हिमाचल की सीमा ऑन से प्रवेश कर वहां कब्जा कर रहे हैं इस बारे में जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा तथा लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर बीडी मिश्रा से अमृतसर में हुई बातचीत। सर्वे ऑफ इंडिया की मैपिंग की जाएगी दोनों ही लेफ्टिनेंट गवर्नर से इन घटनाओं को रोकने की बातचीत की गई है।

उन्होंने कहा कि बीबी बी में हिमाचल प्रदेश भी पंजाब और हरियाणा के जैसे ही स्थाई सदस्य होना चाहिए नशे के बारे में सभी राज्य चिंतित है तथा शक्ति से निपटेंगे उन्होंने आगे कहा कि पर्यटन को पटरी पर लाना ही उनका अहम लक्ष्य है इस दृष्टि से केंद्र द्वारा उनकी बातचीत को गौर से सुना है इसमें समस्या का समाधान होगा उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार अपने संसाधनों में कटौती करके भी आपदा प्रभावित लोगों कि घर बसाने की कोशिश करेंगे आपदा प्रभावित हो की मदद के लिए प्रदेश सरकार से जो मदद हो सकेगी वह उसका प्रयास करेगी

मुख्यमंत्री सुकू वीरवार को पूरे दिन के बादलों से संबंधित फाइल है निपटा रहे थे विभिन्न विभागों में तो बदलो पर मंत्रियों की सिफारिश तथा अन्य फाइलों का उन्होंने निपटारा किया आने वाले दो दिन में कई विभागों में सैकड़ो तबादले होने का आदेश जारी कर जा सकता है इनमें शिक्षा स्वास्थ्य इत्यादि महक में प्रमुख रहेंगे इसके अलावा सुकून द्वारा विभिन्न तब को के लोगों से भी इस संबंध में बातचीत करी जाएगी

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox