इंडिया न्यूज, धर्मशाला।
Complete The Formalities of The Works of Asian Development Bank Soon : एशियाई विकास बैंक के तहत किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त डा. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में हुई।
उन्होंने बैठक में पालमपुर नगर निगम के सौंदर्यकरण, नगरोटा बगवां में बनाए जाने वाले कन्वेंशन सेंटर और धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में बनाए जाने वाले बुद्धा कन्वेंशन सेंटर से संबंधित कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा सके।
उपायुक्त ने पालमपुर नगर निगम में बनाए जाने वाले रंग भवन, पर्यटन स्वागत केंद्र, मिनी सचिवालय की पार्किंग का विस्तारीकरण, मैंझा में बनने वाले मनोरंजन पार्क तथा अन्य विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली।
उपायुक्त ने योजना से जुड़े सभी अधिकारियों को एमओयू तथा एनओसी से संबंधित सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उपनिदेशक पर्यटन विभाग विनय धीमान ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने बताया कि संबंधित कार्यों बारे एमओयू और एनओसी के कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं।
सभी औपचारिकताएं पूर्ण होते ही इन कार्यों को शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार, आयुक्त नगर निगम पालमपुर डा. विक्रम महाजन, उपनिदेशक पर्यटन विभाग विनय धीमान, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, एसडीएम नगरोटा बगवां शशिपाल नेगी, एसडीएम पालमपुर डा. अमित गुलेरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। Complete The Formalities of The Works of Asian Development Bank Soon
Read More : Prime Minister Model Village Scheme जिला कांगड़ा के 22 गांव आदर्श घोषित
Read More : Girl Dies After being Hit by Train ट्रेन से कट कर युवती की मौत
Read More : Jan Manch Program in Sundla on 3rd April सुंडला में जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को
Read More : Raghupur will be Developed from Tourism Point of View रघुपुर पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित
Read More : HP University Announces Disability Policy हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विकलांगता नीति की घोषित
Read More : Live Telecast of Pariksha Pe Charcha एचपी केंद्रीय विवि में परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण
Read More : Prohibition on Carrying Arms in Trilokpur त्रिलोकपुर में हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध