इंडिया न्यूज, शिमला।
प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को पुलिस भर्ती के पेपर लीक मामले (police recruitment paper leak case) को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ब्लाकों व जिला मुख्यालयों में कांग्रेस नेताओं ने इस धरना-प्रदर्शन में भाग लिया।
जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी (Jitendra Chaudhary, President of District Congress Committee Shimla Urban) की अध्यक्षता में यहां उपायुक्त कार्यालय (Deputy Commissioner Office Shimla) के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।
चौधरी ने इस दौरान मांग की कि इस पूरे मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से अथवा न्यायिक जांच करवाई जाए। उन्होंने इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला और उसे इसके लिए दोषी ठहराया।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्ता से जुड़े प्रभावशाली लोगों के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार ने परीक्षा रद कर इसकी जांच के नाम पर एसआईटी का गठन कर इतिश्री कर दी है, जबकि इस परीक्षा में बैठे 70 हजार बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है।
इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन में पूर्व विधायक आदर्श सूद, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान, महेश्वर चौहान, अमित नंदा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, शशि शेखर चीनू, देवेंद्र चौहान, अरुण शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, आनंद कौशल, अनिल चौहान, शशि मेहता, किरण धांटा, शशि बहल, राजकुमार शर्मा, आकाश कुमार, सोनिया चौहान, आकाश सैनी, अमृत पाल, रवि राणा, विनीश ठाकुर, अमित शर्मा, नीरज बक्शी, प्रभा वर्मा, उमा, मुस्कान, संजीव मेहता, अमनदीप, भूपेंद्र वर्मा, साहिल भास्कर, आशीष कुमार व रोहित ठाकुर मुख्य थे। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
Read More : विधानसभा अध्यक्ष परमार ने तपोवन विधानसभा परिसर में सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…