होम / भारत में बढ़ रहे कोरोना केसों की संख्या पहुँची

भारत में बढ़ रहे कोरोना केसों की संख्या पहुँची

• LAST UPDATED : May 3, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली

देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना (corona) मामलों में बहुत उतर चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देश में स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के तहत कोरोना केसों में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में 2,568 नए कोविड-19 के केस दर्ज किये जा चुके हैं। अब भारत (India) में कुल कोरोनो वायरस (corono virus) के 4,30,84,913 केश हो गए हैं। वहीं कोविड से 20 लोगों की जान जा चुकी है।

कोविद से हुई मौतें

भारत में बढ़ रहे कोरोना केसों की संख्या हुई इतनी

अब कुल मौतों की संख्या 523,889 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 1.07% थी, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.70 प्रतिशत थी। वहीं अगर बात की जाए ठीक होने वाले मरीजों की तो 24 घंटों में 2900 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससें अब ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,41,887 हो गई है।

24 घंटों में 2,568 नए मामले

पिछले 24 घंटों में कोविड से संबंधित मौतों की संख्या 20
अब तक 189.41 करोड़ कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की खुराक दी जा चुकी।
सक्रिय कोविड मामले 0.04%
रिकवरी रेट 98.74%
पिछले 24 घंटों में 2,911 ठीक हुए।
दैनिक सकारात्मकता दर (0.61%)
साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.71%)
24 घंटों में 4,19,552 परीक्षण किए गए।

ये भी पढ़ें: विभाग द्वारा भेड़-बकरियों के टीकाकरण में कोई कमी नहीं-डा0 रवि प्रकाश

ये भी पढ़ें: मधुमेह रोगियों के लिए इंसुलिन टीके का विकल्प बनेगी सस्ती गोली

ये भी पढ़ें: अजय कुमार यादव ने संभाला आवासीय आयुक्त पांगी का पदभार

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लौटने पर प्रतिभा सिंह का जगह-जगह स्वागत

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox