इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Corona Cases Update 8 April 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 1,109 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं। इसमें कोई शक नहीं कि देश में कोरोना के केस काफी खत्म हो चुके हैं और जल्द ही हम कोरोना की इस तीसरी लहर को भी मात दे देंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक भारत में कुल 4,30,33,067 मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामले 11,492 शेष रह गए गए।
वहीं अगर मौत की संख्या की बात करें तो अभी तक देश में 5,21,573 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का आंकड़ा अब 0.03 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर की बात करें तो यह 0.24% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.23% दर्ज की गई। (Corona Cases Update 8 April 2022)
Corona Cases Update 8 April 2022
ज्ञात रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया। न जानें कितने लोगों को इस दौर में अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा। लेकिन पिछले कुछठ दिनों में कोरोना ने फिर चीन में अपने पांव पसार लिए हैं जिस कारण वहां की सरकार को कई शहर में लॉकडाउन लगाना पड़ गया। यहां करोड़ों लोग फिर घरों में कैद हो चुके हैं।
Read More : New Libraries in Churah : चुराह के विभिन्न क्षेत्रों में खुलगें पुस्तकालय – विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ0 हंसराज
Read More : Part Time Multi Task Worker Vacancy: हरा के 31 स्कूलों में भरे जाएंगे पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पद