इंडिया न्यूज़, दिल्ली:
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (corona) महामारी के काफी केस सामने आये हैं, जिनमे 20 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के चलते केरल (Kerala) में सबसे अधिक मौत का आकड़ा सामने आया है। भारत के राज्य केरल में मौत की संख्या 15 के करीब बताई जा रही है।
इसके साथ ही बाकी राज्यों पंजाब (Punjab) में तीन, तथा मिजोरम (Mizoram) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक-एक कोविड मरीज की मौत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने मंगलवार को बताया है की देश में करीबन कि एक अरब 89 करोड़ 41 लाख 68 हजार 295 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के केस बढ़ कर 3157 तक पहुंच गए हैं। इसके साथ ही 2,911 लोग कोविड से मुक्त हो चुके हैं। आपको बता दे की अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 41 हजार 887 मरीज कोविड से जूझ चुके हैं।
कोरोना से मृतक लोगों को आकड़ा 523889 हो गया है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है वहीँ रिकवरी रेट 98.74 फीसदी और मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।