इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Update Today 27 March 2022 : देशभर में कोरोना के केसो में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं जो की एक अछि बात है । केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार रविवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 1,421 नए केस सामने आए हैं। जबकि 149 लोगों की मौतें हुई है (Corona Update Today 27 March 2022)
India reports 1,421 new COVID19 cases and 149 deaths in the last 24 hours; Active cases stand at 16,187 pic.twitter.com/XB2jJEDyo7
— ANI (@ANI) March 27, 2022
भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,21,004 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। शनिवार को देश में कोरोना के 1,660 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को देश में कोरोना के 1,685 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। (Corona Update Today 27 March 2022) आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 16,187 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
कोरोना टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक लोगों को 13 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 29 लाख 90 हजार 658 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 183 करोड़ 20 लाख 10 हजार 30 डोज़ दी जा चुकी हैं।
Read More : Relationships Can Cause Depression रिलेशनशिप की वजह से हो सकता हैं डिप्रेशन
Read More : Nitin Gadkari New Announcement : नई कारों में जल्द लगकर आएगा छह एयरबैग स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर