होम / देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी घर नहीं, बूथ पर पहुंचकर करेंगे मतदान

देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी घर नहीं, बूथ पर पहुंचकर करेंगे मतदान

• LAST UPDATED : October 16, 2022

इंडिया न्यूज, रिकांगपिओ (किन्नौर), (Country’s First Voter Shyam Saran Negi) : देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी घर पर मतदान न कर बूथ पर पहुंचकर मतदान करेंगे। देश के प्रथम मतदाता एवं किन्नौर जिले के कल्पा निवासी श्याम सरण नेगी 106 वर्ष के हो गए है। वे वृद्ध होने के बावजूद चुनाव को लेकर उनका जज्बा देखते ही बनता है। वह 12 नवंबर को मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान करेंगे।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने की व्यवस्था कर दी है। लेकिन नेगी कल्पा मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करेंगे। उनके इस जज्बे को देखकर प्रशासन इस बार भी रेड कारपेट बिछाकर उनका भव्य स्वागत करेगा। उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की जाएगी।

कम हो गई है नेगी की आंखों की रोशनी

नेगी की आंखों की रोशनी कम हो गई है और सुनाई भी कम देता है। इसके बावजूद उनमें मतदान के लिए जज्बा देखते ही बनता है। मतदान को लेकर उनका जज्बा आज भी बरकरार है। नेगी का जन्म 1 जुलाई 1917 को किन्नौर के कल्पा में हुआ था। नेगी स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता हैं।

कन्नौर में बर्फबारी को देखते हुए पांच माह पहले ही करवा दिए गए थे चुनाव

भारत के स्वतंत्र होने के बाद पहले आम चुनाव फरवरी 1952 में होने वाले थे लेकिन किन्नौर में बर्फबारी को देखते हुए पांच माह पहले ही सितंबर 1951 में चुनाव करवा दिए गए थे। चुनाव के समय नेगी किन्नौर के मूरंग स्कूल में अध्यापक थे और चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी। उस समय उन्होंने पहली बार मतदान किया था। नेगी ने 1951 के बाद हुए हर आम चुनावों में भाग लिया और अपने मत का प्रयोग किया।

सरकार ने उन्हें देश के पहले मतदाता का दर्जा दिया है। नेगी को 2014 के आम चुनाव के दौरान ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था और 12 जून 2010 को मुख्य चुनाव आयुक्त ने उन्हें कल्पा आकर पहले मतदाता होने पर बधाई भी दी थी। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि श्याम सरण नेगी केवल किन्नौर, हिमाचल ही नहीं बल्कि देश के आइकॉन हैं। युवाओं को उनसे तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

ALSO READ : अमित शाह ने सिरमौर जिले से विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox