होम / Dharamshala Match Ticket Case: ने चार लोगो को टिकट ब्लैक में बेचने के आरोप में पकड़ा, तीन दिल्ली के बताये जा रहे है

Dharamshala Match Ticket Case: ने चार लोगो को टिकट ब्लैक में बेचने के आरोप में पकड़ा, तीन दिल्ली के बताये जा रहे है

• LAST UPDATED : February 27, 2022

इंडिया न्यूज़, धर्मशाला:

Dharamshala Match Ticket Case धर्मशाला में होने वाले भारत-श्रीलंका मैच को लेकर काफी खबरे आ रही है। कल मिली खबर के अनुसार, मैच पर मौसम खराब होने से प्रभाव की खबर आ रही थी। मिली खबर के अनुसार आज धर्मशाला में सीआईडी ने चार लोगो को पकड़ा। उन लोगो पर आरोप था की उन्होंने मैच की एक टिकट जो 500 रुपए की थी उसे 1500 रुपए में बेचीं। टिकटें ब्लैक करने की सूचना मिलने पर सीआईडी की टीम ने पहले मौके का दौरा किया था। Dharamshala Match Ticket Case आरोपियों से 50 हज़ार की नगदी बरामद हुई है। इस दौरान पता चला था कि काउंटर पर उपस्थित कर्मचारी एक नंबर दे रहे हैं। इस नंबर पर संपर्क करने पर अधिक दामों पर टिकटें उपलब्ध होने की बात कही जा रही थी।

Dharamshala Match Ticket Case

इसके बाद डीएसपी ऑफ़ सीआईडी विकास धीमान की अगवाई में टिकटें ब्लैक कर रहे लोगों को पकड़ा गया। इस दौरान टीम ने अश्विनी कुमार निवासी सी 79 सेकेंड फ्लोर नई दिल्ली, गौरव सभ्रवाल निवासी 2311 फर्स्ट फ्लोर, राजा पार्क रानी बाग दिल्ली, विशंभर निवासी एल 221ध्बी गौतम बिहार दिल्ली और लाजपतराय निवासी 1133 गैंडी कालोनी फरीदाबाद हरियाणा को 50 हजार की नकदी तथा 17 टिकटों के साथ पकड़ा। आरोपियों के पास 750 रुपए वाले टिकट थे, इन्हें ब्लैक में 1500 रुपए में बेचा जा रहा था। इस मामले की सूचना सदर थाने में करवाई गयी थी।

Dharamshala Match Ticket Case

Read More: Misbehaving With Congress MLA Case: बदसलूकी के केस में एक पुलिस कर्मी को निकाला

Read More : Pension News himachal Pradesh: प्रदेश में 1.73 लाख पेंशनर्ज की बढ़ सकती है पेंशन, अब 9000 रुपए होगी नई पेंशन

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox