धर्मशाला में विश्वकप के मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए ने मंगलवार को खनियारा स्थित बारिश के देवता इंद्रुनाग के मंदिर में पूजा करवाई। हवन में एचपीसीए के सचिव सहित पदाधिकारियों ने आहुतियां डालकर मैचों के सफल आयोजन की कामना की। पूर्व में कई ऐसे मौके रहे हैं जब मौसम खराब होने के बाद भी धर्मशाला में मैचों का सफल आयोजन हुआ था। एचपीसीए 2005 से मैचों से पहले इंद्रुनाग की पूजा की जा रही है। एचपीसीए के सचिव परमार ने कहा कि मंगलवार को इंद्रुनाग मंदिर में पूजा करवाई गई और भंडारा दिया गया। देवता से मैचों के दौरान मौसम साफ रहने और सफल आयोजन की प्रार्थना की। इस दौरान एचपीसीए के कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, संयुक्त सचिव विशाल शर्मा, निदेशक संजय शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, विजय भंडारी, परमजीत पम्मी, अमिताभ शर्मा, कर्नल एचएस मन्हास और मनुज शर्मा उपस्थित रहे।