इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesg)
जिला स्तरीय विश्व मधुमेह दिवस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा के सौजन्य से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमानाबाद में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य तेजी से बढ़ते हुए, मधुमेह के प्रति बच्चों को जागरूक करना था। ये जानकारी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने दी।
उन्होने बताया कि मधुमेह की बीमारी पूरे देश क्या पूरे विश्व में बहुत ही तेजी से बढ़ रही है पहले यह बीमारी ज्यादातर बढ़ती उम्र के साथ होती थी। लेकिन अब यह छोटी उम्र के लोगों में भी तेजी से अपने पैर पसार रही है। इसका कारण हमारी खानपान की आदतों में बदलाव, शारीरिक श्रम की कमी तथा जागरूकता का अभाव है उन्होंने आग्रह किया की इस बीमारी से तभी बचा जा सकता है यदि हमारा खान-पान संतुलित हो, नियमित व्यायाम की आदत डालें।
जिला चिकित्सा अधिकारी डा0 बिक्रम कटोच ने कहा कि जागरूक होने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाए, अपने खानपाान की आदतो मे बदलाब करके हम मधुमेह से बच सकते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गुरमीत कटोच ने गैर संचारी रोगों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा सभी बच्चै से अनुरोध किया कि वह लोगों को इन कार्यक्रमों के बारे में बताएं अपना खान-पान संतुलित रखें नियमित व्यायाम करें बाहर का तला भुना खाने से परहेज करें, ताकि इन बीमारियों से बचा जा सकें।
कार्यक्रम के अंतर्गत मधुमेह के ऊपर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई तथा सभी प्रतिभागियों को इनाम दिए गए।
जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जगतम्बा मेहता ने मधुमेह के लक्षण तथा बिमारी से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है, इस बारे में बच्चों को जागरूक किया।
स्वास्थ्य शिक्षिका अंजलि ने उपस्थित बच्चों से आग्रह किया की अगर उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित हे तो जल्दी नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र जा कर नियमित जांच करवाएं। नियमित जांच करवाना अति आवश्यक है। अगर कोई मधुमेह से पीड़ित है तो अपनी दवाओं का सेवन नियमित करें ताकि यह बीमारी कंट्रोल में रहे।
इस मौके पर स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित रहा।