इंडिया न्यूज़, मंडी:
Dr. Sadhna Thakur Statement हिमाचल प्रदेश रैडक्रास सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ0 साधना ठाकुर ने रविवार को जिला मंडी के सराज क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगस्याड़ में उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान एवं सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने बेहतर कार्य करने के लिए स्कूल प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया। इससे पहले डॉ0 साधना ठाकुर ने बगस्याड़ स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन भी किया ।
इस मौके अपने संबोधन में डॉ0 साधना ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राज्य में पूरी तरह से लागू किया जा रहा है। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत हर घर पाठशाला योजना आरंभ की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर विशेष ध्यान है। स्कूल प्रबंधन समितियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए अपना सक्रिय योगदान दें। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समितियों में ऐसे लोगों को शामिल करने का आह्वान किया जो विद्यार्थियों के भविष्य संवारने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने जन प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा खंड बगस्याड़ के 10 पात्र गरीब विद्यार्थियों को मोबाइल तथा मोबाइल रिचार्ज हेतु नगद राशि भी प्रदान की। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 40 हजार रुपये की राशि भी वितरित की। उन्होंने रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से पात्र लोगों को वित्तीय सहायता तथा 24 दिव्यांगों को व्हील चेयर भी प्रदान कीं।
उन्होंने इस अवसर पर स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए अपनी ओर 15 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने युवक व महिला मंडलों को खेल सामग्री भी वितरित की। उन्होंने पढ़ना-लिखना अभियान में सक्रिय योगदान देने वाले वंलनटियर टीचर को भी सम्मानित किया।(Dr. Sadhna Thakur Statement)
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के उप सचिव एन0 के0 शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं बारे विस्तार से लोगों को जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल, सीडी सहकारी सभा के अध्यक्ष कमल राणा, भाजपा मंडलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य गुलजारी लाल, पंचायत समिति गोहर के उपाध्यक्ष भारती शमा, जिला परिषद सदस्य खेम दासी, उप-निदेशक, प्रारिम्भक शिक्षा अमरनाथ राणा, समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश शिक्षक संघ के हेम राज ठाकुर, भाजपा सराज महामंत्री टिकम, शक्ति केंद्र के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, किशोर, चमन ठाकुर, तेजन्द्र सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Dr. Sadhna Thakur Statement
Read More : Chamba News: ग्राम पंचायत चूहन को किया गया निलंबित, विकास कार्यो में अनियमितता का है आरोप
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…