इंडिया न्यूज, शिमला, (Election Commission Issued) : हिमाचल विस चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के तहत प्रत्याशी 17 से 25 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र भर पाएंगे। नामांकनपत्रों की छंटनी 27 अक्टूबर की सुबह 11 बजे की जाएगी। 23 और 24 अक्टूबर को अवकाश के कारण नामांकन नहीं भरे जा सकेंगे।
अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे से पहले होगी। मतदान 12 नवंबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जबकि मतगणना 8 दिसंबर को कर उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी होगी।
निर्वाचन आयोग ने लोगों की सुविधा के लिए राज्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1800-332-1950 रहेगा। जिलों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 है। जिला के बाहर से संबंधित क्षेत्र का एसटीडी कोड पहले लगाना होगा। जिलों में 24 घंटे और उपमंडल स्तर पर 12 घंटे कंट्रोल रूम काम करेंगे। विधानसभा चुनाव मे करीब 13,000 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग किया जाएगा।
इस बार 55,07261 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर अपने विधायकों का चयन करेंगे। इनमें 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सर्विस मतदाताओं की संख्या 67,532 है। इनमें पुरुष मतदाता 65,993 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,539 हैं। 18 से 19 साल के मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे, उनकी संख्या 1,86,681 है। 80 से 99 साल के कुल मतदाता 1,20,894 है जबकि सौ साल से अधिक मतदाताओं की संख्या 1,184 है।
ALSO READ : दिल्ली में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक शुरू, टिकट को लेकर हो रहा मंथन