इंडिया न्यूज, शिमला।
PMGKAY Extended by 6 Months : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को अगले 6 माह यानि सितम्बर, 2022 तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
यह इस योजना का छठा चरण होगा। इस योजना का 5वां चरण मार्च, 2022 में समाप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल, 2022 से पीएमजीकेएवाई के रूप में देश में दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम कार्यान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने लगभग 2.60 लाख करोड़ रुपए व्यय किए हैं और अगले 6 महीनों यानि सितम्बर, 2022 तक 80,000 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पीएमजीकेएवाई के तहत होने वाला कुल व्यय लगभग 3.40 लाख करोड़ होगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित इस योजना के तहत भारत में लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेशवासी भी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएमजीकेएवाई के तहत प्रत्येक लाभार्थी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्न के सामान्य कोटे के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति प्रति माह अतिरिक्त 5 किलोग्राम मुफ्त राशन प्रदान किया जाएगा अर्थात हर गरीब परिवार को सामान्य राशन से लगभग दोगुना राशन मिलेगा। PMGKAY Extended by 6 Months
Read More : The Power of Youth to bring Change युवाओं में विश्व और राष्ट्र में बड़ा बदलाव लाने की शक्ति