होम / कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर जारी

कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर जारी

• LAST UPDATED : September 30, 2022

इंडिया न्यूज, शिमला, (Fake List Of Congress Candidates) : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर देखी जा रही है। यह सूची शुक्रवार को देखी गई।

इसके बाद पार्टी प्रदेश कार्यालय की ओर से साफ किया गया कि सोशल मीडिया में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर जारी पूरी तरह सूची फर्जी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अभी तक प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए कोई भी सूची अभी तक जारी नहीं की है।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने कहा कि महज केवल है अटकलबाजी

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने एक बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया में जारी प्रत्याशियों की सूची महज अटकलबाजी है। उन्होंने आगे कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ऐसी कोई भी सूची अभी जारी नहीं की है और न ही किसी प्रत्याशी के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा ही की गई है।

अफवाहों पर न दे ध्यान

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से ऐसी झूठी सूचनाओं के प्रति सचेत रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसी झूठी खबर से जनता में गलत मैसेज जाता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के कुल्लू में पर्यटकों से भरा वाहन खाई में गिरने से 7 की मौत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox