इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के निमित्त टिकाबणी योल व टिका चतेड में कार्यक्रम सम्पन्न हुए, स्वतंत्रता के अमृत महोत्स्व समारोह सिमिति योल मंडल के सयोंजक व सह सयोंजक अनिल धवन व ज्योतिप्रकाश शर्मा ने कहा की 1 से 15 सितंबर तक हर पंचायत में स्वतंत्रता के अमृत मोहत्स्व के उपलक्षय पर पूर्ण समाज एकत्र आकर भारत माता का पूजन कर रहा है व देश के लिए जीवन बलिदान करंने वाले सैनिको व उनके परिवारों को नमन कर रहा है।
उन्होने कहा कि आने वाले समय में अमृत काल की बेला में देशभक्ति का ऐसा वातावरण प्रत्येक गांव कस्बे में निर्माण होगा कि देश को कमजोर करने वाली राष्ट्र विरोधी ताकतों का सर्वनाश होगा व भारत माता पुनः परम् वैभव के सिंहासन पर विराजमान होंगी। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता अजय परमार व अभिषेक ने भारतीय संस्कृति की गौरव गाथा समाज के समक्ष रखी।
कार्यकम में टिका बणी व टिका चातेहड के प्रातीनिधि, गणमान्य लोग व सेना के सेवानिवृत पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।