इंडिया न्यूज, शिमला।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजकीय फार्मेसी कालेज सराज के बगस्याड में 48.65 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले प्रशासनिक खंड, शैक्षणिक खंड, आडिटोरियम, टाइप-1 व 2 के 6-6 और टाइप-5 के 1 आवास और सुरक्षा कक्ष एवं एनिमल हाउस, 13.92 करोड़ की लागत के छात्रा छात्रावास खंड और टाइप-3 के 3 तथा टाइप-4 के 8 आवास का शिलान्यास करने के उपरांत अपने सम्बोधन में कहा कि राजकीय फार्मेसी कालेज सराज की स्थापना 2019 में राज्य के फार्मेसी विषय में अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस कालेज में 210 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं और यह संस्थान अकादमिक क्षेत्र में तीव्र गति से उन्नति करते हुए प्रदेश में फार्मेसी क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महाविद्यालय का परिसर 2.5 एकड़ भूमि में विस्तारित होगा जिसमें अत्याधुनिक प्रयोगशाला, क्लास रूम और पुस्तकालय, छात्रावास, आडिटोरियम, इन्डोर जिम और खेलें, कर्मचारी आवास, मेडिकल स्टोर और प्रधानाचार्य का आवास भी होंगे।
मुख्यमंत्री ने जुडा में 15 लाख की लागत से निर्मित उप-स्वास्थ्य केंद्र के भवन, आरआईडीएफ के अंतर्गत गांव कांढा, सुराहड़ और अप्पर शंगराड़ के लिए 1.06 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजना धनसाल नाला/जवाल, शरण और कांडा बगस्याड के लिए 6.63 करोड़ रुपए से उठाऊ सिंचाई योजना, 14.24 करोड़ रुपए से जलापूर्ति योजना कांढी सुनास, जलापूर्ति योजना घुलाह, जलापूर्ति योजना धनसाल धरवाड़, जलापूर्ति योजना एलओपी धनसाल बडीन बगस्याड़, जलापूर्ति योजना राहीधार और जलापूर्ति योजना सुराह सलवीण के पुनरोद्धार एवं रिमाडलिंग कार्यों का लोकार्पण किया।
इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने 9.81 करोड़ की लागत से निर्मित सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमंडल बगस्याड के आवासीय भवन, 65 लाख की लागत से निर्मित विश्राम गृह थुनाग की अतिरिक्त आवासीय सुविधा, जलापूर्ति योजना भराड़ी गलू रत्ती शिकवाड़ के 1.56 करोड़ रुपए के सुधार कार्य और 15 करोड़ की लागत से निर्मित च्यूणी से सपैहणीधार सड़क का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने 25.62 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थुनाग के भवन, खाला खड्ड पर 1.04 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले 25 मीटर लम्बे पुल, कोटलू खंड पर 85 लाख रुपए से निर्मित होने वाले 20 मीटर स्पैन के जीप योग्य पुल, थुनाग, बखलवाड़ और ओडीधार गांवों के लिए 1.56 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना, 1.66 करोड़ रुपए से सराज और बाली चौकी की पंचायतों के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत चड़ी खड्ड पर निर्मित 19 योजनाओं के स्रोतों के सुदृढ़ीकरण, थुनाग तहसील के अंतर्गत 8.08 करोड़ रुपए के उठाऊ जलापूर्ति योजना झुंगी, जलापूर्ति योजना करसवाली, भयांड, झुंगी और उठाऊ जलापूर्ति योजना भराड़ लम्ब और सफेड़ के पुनरोद्धार एवं रिमाडलिंग कार्य और 11.89 करोड़ रुपए के जलापूर्ति योजना थुनाग, जलापूर्ति योजना सेवाधार सुनाह, जलापूर्ति योजना बासल बलैंढा और जलापूर्ति खीरधार के पुनरोद्धार एवं रिमाडलिंग कार्यों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने बगस्याड में जन समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को इनके त्वरित निवारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। Foundation Stone Laying and Inauguration in Saraj Area of Mandi
Read More : Navodaya Vidyalaya Entrance Exam on 9th April नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को
Read More : Aam Aadmi Party Road Show in Himachal आम आदमी पार्टी का हिमाचल में रोड शो
Read More : 15 Lakh Approved for Construction of Shed in Luthan Gaudham लुथान गौधाम में शेड बनाने के लिए 15 लाख स्वीकृत
Read More : 750 Crore Reward to Himachal in Jal Jeevan Mission जल जीवन मिशन में हिमाचल को 750 करोड़ का ईनाम
Read More : Governor Sent Ambulance राज्यपाल ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…