India News(इंडिया न्यूज़), Gulmarg Hill Station: अक्सर लोग अपनी वेकेशन जम्मू कश्मीर जाते है। सुंदर सुंदर पहाड़ और वादियों देखने के लिए जो उनका मन मोह लेती है। ऐसे सुंदर नजारे देखकर दिल को बेहद खुशी होती है। पहाड़ो पर जाकर मानो ऐसा लगता है कि जैसे प्रकृति की गोद में बैठे है। लोगों को बर्फबारी के दौरान यहां जाना अच्छा लगता है। जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग बेहद ही खूबसूरत जगह है। गुलमर्ग में बर्फबारी हो रही है जिसके बाद यहां का नजारा देखने लायक है।
अगर आप बर्फबारी देखने के लिए जम्मू-कश्मीर जाने का प्लान बना रहे है तो आप गुलमर्ग जाना बिल्कुल मिस नही कर सकते है। गुलमर्ग एक बेहद ही सुंदर हिल स्टेशन है। ये हिल स्टेशन दुनियाभर मे बर्फबारी से जुड़ी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए काफी फेमस है। देश के कोने-कोने से टूरिस्ट सर्दियों में गुलमर्ग की बर्फबारी का लुफ्त उठाते है। इस हिल स्टेशन पर टूरिस्ट स्कीइंग कर सकते हैं। साथ ही स्नोफोल का आनंद उठा सकते है। गुलमर्ग में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसके बाद यहां टूरिस्ट आना भी बढ गए है। अभी जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग, दूधपथरी, तंगमर्ग, गुरेज घाटी, बांदीपोरा में त्रागबल और कुपवाड़ा में कर्नाह जैसे कई पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी हुई है।
अगर आप आसमान से गिरती बर्फ को हांथों से छूकर महसूस करना चाहते है तो यहां जा सकते है। बर्फबारी के बाद ये हिल स्टेशन बेहद ही खूबसूरत हो गया है।
ये भी पढ़ें :