इंडिया न्यूज, हरियाणा :
Haryana Govt Jobs 2022: हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (HVPNL) में नौकरी करने के इच्छुक युवाओ के लिए खुशखबरी है। इसके लिए HVPNL ने असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। जो भी इस पद के लिए इच्छुक है वह hvpn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आपको बता दे इन पदों के लिए आवेदन देने की लास्ट तारिक 30 मार्च है।
इसके साथ ही इच्छुक युवा इस पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए https://hvpn.org.in/#/ पर क्लिक करके इस पदों के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके साथ ही https://hvpn.org.in:8443/profile/1646214243393Advt-02-03-2022.pdf पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते है। ये भर्ती कुल 62 पदों के लिए है।
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 02 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2022
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)के लिए कुल 62 पद खली है।
अप्लाई करने के लिए एप्लिकेंट को केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में BE/B.Tech की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
20 से 42 वर्ष के बीच में
पुरुष उम्मीदवारों के लिए : रु. 500/-
पुरुष एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस / सभी राज्यों की सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए – रु. 125/-
केवल हरियाणा राज्य के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 53100- 167800 पे मैट्रिक्स लेवल-9 के तहत भुगतान किया जाएगा।
गेट परीक्षा: 80 अंक
सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव: 20 अंक
Haryana Govt Jobs 2022
Read more: Ukraine Actress Died In Attack: अभिनेत्री ओक्साना श्वेत की कीव में रूस के राकेट गिरने से हुई मौत
Read More : Education Minister On HP Budget: कुल बजट का 16 प्रतिशत, 8 हजार 412 करोड़ शिक्षा पर होंगे खर्च