होम / Haryana News: बुधवार को भी धमे रहे 400 ट्रकों के पहिये, कानून को रद्द करने की लिखित मांग पर अड़े चालक

Haryana News: बुधवार को भी धमे रहे 400 ट्रकों के पहिये, कानून को रद्द करने की लिखित मांग पर अड़े चालक

• LAST UPDATED : January 3, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Haryana News: अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस ने भले ही हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया था। लेकिन बुधवार को भी हरियाणा के करनाल जिले के ट्रक चालक हड़ताल पर रहे। उनके द्वारा इस कानून को रद्द करने के लिए लिखित में जवाब मांगा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। ऐसे में सेक्टर चार में लगभग 400 ट्रकों के पहिये रूके रहे।

हड़ताल के चलते माल ढुलाई का काम रहा प्रभावित

बता दें कि इस हड़ताल के चलते माल ढुलाई के कामों में परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं अन्य यूनियन ने बुधवार को अपनी सेवा जारी रखी। एक तरफ भारत ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहित नरवाल के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुआ। जहां उन्होंने कहा की दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठ कर इस हड़ताल को जारी रखने का ऐलान करेंगे।

सरकार लिखित में दे जवाब

मोहित नरवाल ने आगे कहा कि मंगलवार को हुए फैसले से वह संतुष्ट नही हैं। सरकार को इस कानून का जवाब लिखित में देना होगा। या फिर परिवह मंत्री हिट एंड रन कानून को लागू न होने का ब्यान दें, तब ही हम हड़ताल खत्म करेंगे।

AlsO Read: Himachal Pradesh News: हिमाचल में विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अभी…

AlsO Read:Indian Railway: बिना टिकट के महिला कर सकती हैं क्या ट्रेन…

AlsO Read: PHOTOS: काशी के प्रसिद्ध खिलौनों से खेलेंगे रामलला, काशी का ये…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox