होम / Haryana Politics: AAP ने सरकार पर लगाए कई आरोप, कहा-महिला को सुरक्षा देने में ..

Haryana Politics: AAP ने सरकार पर लगाए कई आरोप, कहा-महिला को सुरक्षा देने में ..

• LAST UPDATED : January 5, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Haryana Politics: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने शुक्रवार को जींद में जींद, हिसार ग्रामीण और शाम को करनाल में करनाल और पानीपत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे। उन्होंने इस दौरान कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा काफी सफल रही है, इसके बाद 28 जनवरी को जींद में बदलाव रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान शामिल होंगे।

बदलाव यात्रा की रैली को लेकर की जा रही बैठक

उन्होंने कहा कि बदलाव रैली की तैयारियों को लेकर हरियाणा के हर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की रैली का मकसद केवल भीड़ जुटना नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा और नीतियों को हर गांव के व्यक्ति तक पहुंचना है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा में महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्कूल और कॉलेजों में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

हरियाणा सरकार महिला को सुरक्षा देने में विफल

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही है। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की वजह से हरियाणा में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर पढ़ते अपराध के मामले में अब सिरसा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा की 500 छात्रों ने एक गुमनाम पत्र राष्ट्रीय महिला आयोग, हरियाणा के मुख्यमंत्री, गवर्नर और होम मिनिस्टर को लिखा है। इस पत्र ने भाजपा सरकार के शासन की पोल खोल कर रख दी है।

पत्र में छात्राओं ने लगाए ये आरोप

उन्होंने कहा कि पत्र में 500 छात्राओं ने प्रोफेसर पर उनके साथ हो रहे यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों ने पत्र के माध्यम से बताया कि किस तरह से प्रोफेसर उन्हें अपने कमरे में बुलाकर उनको ब्लैकमेल करता है, उन्हें फेल करने की धमकी देता है, उन्हें पास करवाने का लालच देकर उनके साथ गलत हरकतें करता है। छात्राएं बताती हैं कि पूरी यूनिवर्सिटी को इस बात की जानकारी है, लेकिन उस प्रोफेसर का राजनीतिक रसूक होने की वजह से उसके खिलाफ कोई भी बोल नहीं सकता। इससे साबित होता है कि यह सब राजनीतिक संरक्षण में हो रहा है।

छात्राओं को डर के साए में जीना पड़ रहा है

उन्होंने कहा यह घटना बताती है कि किस तरह से यूनिवर्सिटी की छात्राओं को डर के साए में जीना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला कैथल में सामने आया था, जहां 100 से ज्यादा छात्राओं के साथ यौन शोषण हुआ था। जहां पर प्रिंसिपल के राजनीतिक रसूक होने की वजह से उस पर मामला दर्ज भी नहीं किया जा रहा था। जब बच्चियों ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गवर्नर और महिला आयोग को पत्र लिखा तो महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद एक एफआईआर दर्ज हुई थी।

प्रतिदिन महिलाओं और बच्चों पर बढ़ रहे अपराध

उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रतिदिन बच्चियों और महिलाओं पर अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। अपराधियों को सरकार मैं बैठे लोगों का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा सीसीटीएनएस (अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और प्रणाली) के आंकड़े बताते हैं कि पिछले वर्ष 1 जनवरी से 30 नवंबर तक हरियाणा में अब तक मर्डर की 974, दुष्कर्म की 1701, सामूहिक दुष्कर्म की 139, किडनैपिंग 3871, लूटपाट की 271 और महिलाओं से अपराध की 10,946 घटनाएं हुईं हैं। हरियाणा में प्रतिदिन 5 से 6 दुष्कर्म, 11 से 12 किडनैपिंग और 3 से 4 मर्डर हो रहे हैं। भाजपा सरकार के राज में आज हरियाणा महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्यों में की सूची में दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा रेप और मर्डर के मामलों में भी दूसरे नंबर पर है। हरियाणा में यूपी से भी ढाई गुना ज्यादा क्राइम बढ़ चुका है।

आए दिन आते हैं लूटपाट और चेन स्नैचिंग के मामले

उन्होंने कहा कि हरियाणा में आए दिन लूटपाट के केस सामने आ रहे हैं। दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग हो रही है और स्कूल जाती बच्चियों के साथ लगातार छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। हरियाणा की जनता पूछ रही है कि भाजपा ने 9 साल पहले उनकी बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाई थी, लेकिन भाजपा सरकार इस जिम्मेदारी को निभाने में विफल क्यों हो गई। उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार को लाया जाए और हरियाणा की बेटियों के सम्मान और सुरक्षित से रखा जाए।

Also Read: T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox