इंडिया न्यूज, पांगी (चम्बा)।
जिले के पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan of Killar) में स्वास्थ्य विभाग पांगी द्वारा स्वास्थ्य मेले (health fair) का आयोजन किया गया। मेले में जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि व पंचायत समिति अध्यक्ष पांगी आशा किरण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल्स लगाए गए और स्टाल के माध्यम से मुफ्त हेल्थ चेकअप की सुविधा उपस्थित लोगों को उपलब्ध करवाई गई।
इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को विस्तृत जानकारी भी दी गई।
इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी (block medical officer) डा. सुमित ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Himachal Pradesh Health Department) द्वारा 18 से 22 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और लोगों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या सामने आने पर वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र (nearest health center) पर जाकर अपनी जांच करवाएं।
इस दौरान राजकीय महाविद्यालय किलाड़ (Government College Killar) के छात्रों ने भी भाषणों के माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के संदेश दिए।
मुख्य अतिथि हाकम सिंह राणा (Hakam Singh Rana) ने भी अपने संबोधन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले की सराहना की और सिविल अस्पताल किलाड़ (Civil Hospital Killar) के कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, हिमकेयर, जननी शिशु सुरक्षा योजना (Ayushman Bharat, Himcare, Janani Shishu Suraksha Yojana) आदि के प्रति जागरूक होने व उनका भरपूर लाभ उठाने के लिए कहा।
उन्होंने विशेष रूप से अस्पताल में उपलब्ध टेलीमेडिसिन सुविधा (telemedicine facility) की प्रशंसा की और दूरदराज क्षेत्रों के लिए बहुत लाभदायक बताया।
उन्होंने लोगों से निरंतर हेल्थ चेकअप (routine health checkup) करवाने की अपील भी की। स्वास्थ्य मेले में 137 लोगों ने जनरल चेकअप (general checkup) और 50 चेकअप टेलीमेडिसिन द्वारा किए गए।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा. सुमित ठाकुर, डा. राजकुमार, डा. वीरेंद्र, डा. ललित, डा. आशीष, डा. मुनीष, डा. रमेश, डा. रविंद्र, राजकीय महाविद्यालय प्रधानाचार्या प्रोमिला ठाकुर, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में लगाया स्वास्थ्य मेला
Read More : खरीफ फसलों के बीज का वितरण 25 अप्रैल से
Read More : पीएम आवास योजना को लेकर कार्यशाला का शुभारंभ
Read More : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 अप्रैल को चुराह विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
Read More : जगत प्रकाश नड्डा 22 अप्रैल को आएंगे कांगड़ा
Read More : कार से जोरदार टक्कर पर स्कूटी चालक की मौत
Read More : रिजर्व फोरेस्ट में काट डाले देवदार के 31 पेड़
Read More : पर्यावरण संबंधी संवैधानिक कानूनों व अधिकारों से करवाया अवगत
Read More : हिमाचल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं कामगार
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…